इस बात को लेकर काफी अटकलें हैं कि प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो ये ऑनस्क्रीन कपल करीब 10 साल बाद एक साथ पर्दे पर वापसी करेगा. चर्चा है कि प्रियंका चोपड़ा आने वाली फिल्म भरत में सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर सकती हैं.
रेस-3 में दुबई के सबसे अमीर बच्चे की फरारी चलाएंगे सलमान खान?
प्रियंका की अगली बॉलीवुड फिल्म को लेकर पिछले दिनों इस बात की भी खूब अटकलें थीं कि वह आमिर खान की फिल्म में नजर आ सकती हैं. लेकिन अब सलमान की फिल्म में उनके नजर आने की चर्चाएं छाई हुई हैं.
प्रियंका सबसे पहले सलमान के साथ साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म मुझसे शादी करोगी में नजर आईं थीं. इसके बाद प्रियंका और सलमान फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' और 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में नजर आए.
प्रियंका के एयरपोर्ट लुक के आगे फीके पड़े स्टार्स, देखें PHOTO
सलमान की अगली फिल्म भरत को उनके फेवरेट डायरेक्टर अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले अली अब्बास सलमान की सुल्तान और टाईगर जिंदा है फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं. इसके अलावा प्रियंका भी अली अब्बास की फिल्म गुंडे में काम कर चुकी हैं. हाल ही में अली प्रियंका चोपड़ा से उनके इंटरनेशनल शो क्वांटिको की शूटिंग के दौरान न्यूयॉर्क में मिले भी थे.
फिल्म भरत में प्रियंका और सलमान को साइन करने चर्चाएं सही साबित हुईं तो फैन्स को करीब 10 साल बाद इस जोड़ी को एक साथ देखने का मौका मिलेगा.