scorecardresearch
 

अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' के लिए प्रियंका चोपड़ा करेंगी कॉम्बेट ट्रेनिंग

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर से कॉम्बेट ट्रेनिंग के लिए कमर कस ली है. वह यह ट्रेनिंग अपने इंटरनेशनल शो के लिए करेंगी.

Advertisement
X
Priyanka Chopra
Priyanka Chopra

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर से कॉम्बेट ट्रेनिंग के लिए कमर कस ली है. वह यह ट्रेनिंग अपने इंटरनेशनल शो के लिए करेंगी.

Advertisement

प्रियंका ने अपनी फिल्म 'डॉन' और 'डॉन 2' के लिए पहले भी इस तरह की ट्रेनिंग ली थी और अब अपने अमेरिकन शो के लिए यह ट्रेनिंग लेने जा रही हैं. प्रिंयका अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' में फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) की एक प्रशिक्षु की भूमिका में नजर आएंगी. टीवी शो में उन्हें FBI की ट्रेनी दिखाया जाएगा. इस किरदार में वह कई स्टंट्स करती नजर आएंगी.

सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका फिल्म 'डॉन' और 'डॉन 2' के लिए बेसिक कॉम्बेट ट्रेनिंग पहले से ही ले चुकी हैं. प्रियंका जल्द से जल्द अगली कॉम्बेट ट्रेनिंग शुरू करेंगी. ट्रेनिंग के बाद वह अपनी आने वाली फिल्म 'दिल धड़कने दो', के प्रमोशन में जुट जाएंगी. फिल्म प्रमोशन के बाद ही प्रियंका अपने अमेरिकन शो की शूटिंग के लिए अमेरिका रवाना होंगी.

प्रियंका की आने वाली फिल्मों में 'बाजीराव मस्तानी' और 'गंगाजल 2' शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement