प्रियंका चोपड़ा अपने अमेरिकन शो क्वांटिको-3 की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. शो में भारतीयों को बम ब्लास्ट करते हुए दिखाया गया है. इसी वजह से प्रियंका लोगों के निशाने पर हैं.
हाल ही में शो के एक एपिसोड में भारतीयों को आतंकी के तौर पर दिखाया गया है. सीन में कुछ भारतीय 'मैनहट्टन' में बम धमाका प्लान करते हैं. ऐसा करके वो बम धमाके के आरोप में पाकिस्तान को फंसाना चाहते हैं.
Love in the Air: अब प्रियंका ने बॉयफ्रेंड निक की फोटो पर किया कमेंट
ये सीन भारतीय दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उनका मानना है कि शो में भारतीयों की गलत छवि पेश की जा रही है. उन्हें आतंकी दिखाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग प्रियंका चोपड़ा को खरी-खोटी सुना रहे हैं.
हिंदुओं को आतंकी दिखाया, शर्म करो
एक यूजर ने लिखा- प्रियंका चोपड़ा को हिंदुओं को आतंकी दिखाने के लिए शर्म आनी चाहिए. दूसरे ने लिखा- पाकिस्तान को फंसाने के लिए भारतीयों का बम धमाका करने का सीन बकवास है. वहीं कई लोगों ने शो को बायकॉट करने की भी धमकी दी है.
Shame on #Quantico . Shame on @priyankachopra . Shame for showing HIndus as terrorists ! Shame !
— Lakshmi (@proudBJPsupport) June 4, 2018
If this is true then thats such a shame for all of us brought by our own. We can't blame others when our people are not standing for us. Things shown in #Quantico have never happend in past and will not happen in future too. https://t.co/DY2lZt9Cfh
— Neerag Heda (@theneerag_heda) June 4, 2018
In recent #Quantico episode they shown Indians are planning to blow up Manhattan just to frame Pakistan. Ridiculous !
— Katelyn (@politicaloggy) June 4, 2018
Now i know why the money hungry @priyankachopra is supporting #Rohingyas
This #RohingyaCrisis falls in line with promotion of #Quantico
She forgot that #rohingyaskilledhindus and there would be a backlash. Time to boycott her.
— Spike Guard (@_spikeguard_) June 3, 2018
नाक और लिप सर्जरी के बाद प्रियंका के हाथ से निकल गईं थी 7 फिल्में
बता दें, कुछ ही दिनों में क्वांटिको ऑफ एयर होने वाला है. बंद होने से पहले शो पर विवाद गरमाया हुआ है. शो में इंडियन स्टार प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं. इसलिए कई भारतीय सिर्फ प्रियंका की वजह से ही ये शो देखते हैं. ऐसे में हिंदू आतंकवाद को दिखाना शो के दर्शकों को कम कर सकता है.