प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोधपुर में चल रही शादी का जश्न अपने शबाब पर है. उम्मेद भवन को दुल्हन की तरह लाइटिंग से सजाया गया है. शनिवार को प्रियंका और निक ने क्रिश्िचयन रीति रिवाजों से शादी की. इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई, लेकिन इस आतिशबाजी का विरोध भी हो रहा है.सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
टि्वटर-इंस्टाग्राम पर प्रियंका की उस बात का हवाला दिया जा रहा है, जिसमें उन्होंने दिवाली पर फैन्स से पटाखे न चलाने की अपील की थी. प्रियंका को पांच साल की उम्र में अस्थमा हो गया था. उन्होंने दिवााली पर एक वीडियो के जरिए अपने फैन्स से गुजारिश की थी कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कृपया आतिशबाजी न करें.
मेहमानों को परोसे गए 150 व्यंजन, प्रियंका ने जमकर किया घूमर डांस
प्रियंका ने इस वीडियो में कहा था- "प्लीज मेरी सांसों का बेरोक रखिए. दिवाली पर पटाखों को स्किप कीजिए. ये त्योहार लाइट्स, लड्डू और प्यार का होना चाहिए, न कि प्रदूषण का."
Guys pls don’t burn firecrackers, Priyanka Chopra is asthmatic pic.twitter.com/yYPxKuF0z4
— Mr Dhami (@RealYogeshDhami) December 2, 2018
प्रियंका की शादी में होने वाली आतिशबाजी उनकी इस सोच के उलट है. इसी को निशाना बनाते हुए प्रियंका को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर का कहना है कि सेलेब्स दिवाली पर पटाखे न चलाने की बात करते हैं और अपने फंक्शन में खुद का दिया हुआ ये ज्ञान भूल जाते हैं. एक अन्य यूजर ने कहा है कि प्रियंका दिल्ली के आसपास प्रदूषण से बचने के लिए मास्क लगाकर घूमती हैं और अब पटाखे चलाकर प्रदूषण बढ़ा रही हैं. एक अन्य ने लिखा है कि दिवाली पर ही पटाखों से होने वाला प्रदूषण याद आता है.
प्रियंका-निक की शादी का सेलिब्रेशन, आतिशबाजी से रोशन उम्मेद भवन
बता दें कि सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिनमें उम्मेद भवन पैलेस में कलरफुल आतिशबाजी होती दिख रही है. लाल, नीले, हरे रंग से आसमान में आतिशबाजी की गई.तस्वीरों में जोधपुर का आलीशान पैलेस जगमगा रहा है. यकीनन ही उम्मेद भवन इस साल की सबसे हाईप्रोफाइल और रॉयल वेडिंग का गवाह बना है.