प्रियंका चोपड़ा बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ रिलेशनशिप की खबरों को लेकर पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में अली अब्बास जफर निर्देशित मेगा बजट फिल्म भारत छोड़ दी है. कहा जा रहा है कि उन्होंने ऐसा निक जोनस के साथ शादी की तैयारियों के चलते किया है. हाल ही में प्रियंका का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें माना जा रहा है कि वह मीडिया के सामने अपनी सगाई की अंगूठी को छिपाने की कोशिश कर रही हैं.
प्रियंका-निक की वो वायरल तस्वीरें जो सिंगापुर कंसर्ट में हुईं क्लिक
सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐसा लग रहा है कि प्रियंका मीडिया को देख कर अपनी उंगली से अंगूठी निकाल कर जेब में रख लेती हैं. इस वीडियो को काफी लाइक और शेयर किया जा रहा है. बता दें कि कुछ दिनों पहले तक प्रियंका की तस्वीरों में देखा गया कि उनके बाएं हाथ की उंगली में एक शानदार अंगूठी है. लेकिन अब प्रियंका पब्लिक अपीयरेंस से पहले इस बात का खास ख्याल रखती हैं कि मीडिया की नजर उनकी इस अंगूठी पर नहीं पड़ जाए.
गौरतलब है कि सलमान की फिल्म भारत से किनारा करने के बाद खबर है कि देसी गर्ल ने एक और बॉलीवुड प्रोजेक्ट को बाय-बाय कह दिया है. यहां बात हो रही है संजय लीला भंसाली की गैंगस्टर फिल्म गंगूबाई कोठेवाली की. DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, ''1 साल पहले खबरें थीं कि प्रियंका और भंसाली एकसाथ गैंगस्टर मूवी गंगूबाई कोठेवाली को लेकर साथ आने वाले हैं. लेकिन अब चर्चा है कि प्रियंका ने भारत की ही तरह इस प्रोजेक्ट को भी आखिरी वक्त पर अलविदा कह दिया है.''