प्रियंका चोपड़ा ने टि्वटर पर अपना नया लुक शेयर किया है. इसमें प्रियंका भी सोनाक्षी सिन्हा की तरह छोटे बालों में दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में प्रियंका ने रेड लिपस्टिक लगा रखी है और उनका चेहरा थोड़ा उदास लग रहा है.
प्रियंका का न्यू लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वे wow, beautiful and cool जैसे शब्दों से उनकी तारीफ कर रहे हैं. प्रियंका का यह न्यू लुक कौन सी फिल्म के लिए है, यह तो अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन इससे पहले 2010 में 'अंजाना-अंजानी' के लिए शॉर्ट हेयर रखे थे.
प्रियंका ने अपने न्यू लुक के बारे में पहले टि्वटर पर न्यूज शेयर की और फिर फेसबुक पर फोटो अपलोड की. प्रियंका ने अपने ट्वीट में फेसबुक का लिंक भी दिया है.
Hold on! We can't breathe! Wowzer #PCsNewLook https://t.co/kbqZA1A2Cz
— Team Priyanka Chopra (@TeamPriyanka) January 17, 2015