फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर के जरिए अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया और अपने तबीयत की जानकारी दी.
क्वांटिको' के सेट पर सिर के बल गिरीं प्रियंका, पहुंचीं अस्पताल
दरअसल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने इंटरनेशनल प्रोजक्ट 'क्वांटिको' की शूटिंग में व्यस्त थीं और शूटिंग के दौरान ही सेट पर एक हादसा हुआ जिसमें प्रियंका को चोट लग गई. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी.
Thank you for all of your warm thoughts and well wishes.I will be ok, and am looking forward to getting back to work as soon as I can.much❤️
— PRIYANKA (@priyankachopra) January 15, 2017
अब तक इस एक्सीडेंट पर प्रियंका ने कुछ नहीं कहा था, जिससे उनके फैंन्स काफी दुखी थे. लेकिन अब प्रियंका के ट्वीट के बाद उनके फैन्स ने राहत की सांस ली और अब ट्विटर के जरिए उनके फैंस उन्हें जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.