scorecardresearch
 

प्रियंका नहीं पढ़ती ई-मेल्स, ब्रिटिश मीडिया ने ऐसे ली चुटकी

कुछ दिनों पहले प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें उनके फोन में 2,57,623 ईमेल अनरीड दिख रहे थे. उनकी इस तस्वीर पर ब्रिटिश टेबलॉयड डेली मेल यूके ने चुटकी लेते हुए कहा है कि कहीं उन्हें प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल की शादी का निमंत्रण का ई-मेल ना आया हो.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा के मोबाइल में दिख रहे अनरीड ईमेल्स
प्रियंका चोपड़ा के मोबाइल में दिख रहे अनरीड ईमेल्स

Advertisement

कुछ दिनों पहले प्रियंका चोपड़ा की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें उनके फोन में 2,57,623 ईमेल अनरीड दिख रहे थे. उनकी इस तस्वीर पर ब्रिटिश टेबलॉयड डेली मेल यूके ने चुटकी लेते हुए कहा है कि कहीं उन्हें प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल की शादी का निमंत्रण का ई-मेल ना आया हो.

प्रियंका चोपड़ा स्टारर अमेरिकी टीवी सीरीज 'क्वांटिको' के नए एक्टर एलन पावेल ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दिख रहा था कि उनके मोबाइल में 2,57,623 ईमेल अनरीड हैं. एलन ने कैप्शन में लिखा था कि प्रियंका चोपड़ा को कभी ईमेल न करें, वे कभी इन्हें नहीं पढ़ती हैं.

Guys ... guys ... don't ever email @priyankachopra ... she apparently NEVER reads it! This is is the record ... I defy anyone to beat it. #unbelievable #ithoughtiwasbad #commaplacementconfusesme

Advertisement

A post shared by Alan Powell (@alanpowell10) on

डेली मेल यूके ने लिखा कि चूंकि खबरें आ रही हैं कि प्रियंका मेघन मार्कल की ब्राइड्समेड हैं इसलिए हम आशा करते हैं कि रॉयल वेडिंग का निमंत्रण उन्हें ई-मेल ना किया गया हो.

मस्ती करते-करते कार से गिर गईं प्रियंका चोपड़ा, देखें वीडियो

मदर टेरेसा मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित

आपको बता दें कि प्रियंका को इस साल मदर टेरेसा मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर के तौर पर विस्थापितों और शरणार्थियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का बीड़ा उठाने वाली प्रियंका को सोशल वर्क में अपने खास योगदान के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

शाहरुख खान नहीं, ये है प्रियंका चोपड़ा के एक्स बॉयफ्रेंड का नाम

दरअसल, उन्होंने हाल ही में सीरिया का दौरा किया था जहां वह शरणार्थी बच्चों से मिलीं और उनसे बातचीत की. पीसी यूनिसेफ की सद्भभावना दूत भी हैं. प्रियंका को इस सम्मान के लिए हार्मनी फाउंडेशन ने बुलाया था. लेकिन व्यस्तता के चलते अवार्ड उनकी मां मधु चोपड़ा ने रिसीव किया.

प्रियंका को मिले सम्मान पर उनकी मां मधु ने एक कहा, 'मुझे प्रियंका पर बहुत गर्व है. मैं इसके लिए धन्यवाद करती हूं और मुझे पूरा यकीन है कि वह इस बात से बेहद खुश होंगी कि उनके प्रयासों को उस संस्थान ने पहचाना.'

Advertisement

यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे वीनस्टीन पर बोलीं प्रियंका- भरे पड़े हैं ऐसे लोग

प्रियंका 5वीं बार बनीं एशिया की सबसे Sexiest वुमन

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा को ब्रिटेन में एक सर्वे के बाद एशिया की सबसे सेक्सी महिला माना गया है. लंदन के वीकली अखबार ईस्टर्न आई की तरफ से कराए गए '50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन' में वह टॉप पर रहीं थीं. 

Advertisement
Advertisement