scorecardresearch
 

मशहूर हूं तो क्या मैं निक संग अपनी शादी पर गर्व नहीं महसूस कर सकती: प्रियंका चोपड़ा

कभी ग्लोबल स्कैम आर्ट‍िस्ट तो कभी तलाक की फर्जी खबरों को लेकर प्रियंका चोपड़ा की अक्सर चर्चा हुई है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने निक संग अपनी शादी को करियर बनाने वाली कहानियों से जोड़ने वालों को करारा जवाब दिया है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (फाइल फोटो)
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (फाइल फोटो)

Advertisement

ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ शादी को लेकर कई बार ट्रोल हो चुकी हैं. कभी ग्लोबल स्कैम आर्ट‍िस्ट तो कभी तलाक की फर्जी खबरों को लेकर प्रियंका की अक्सर चर्चा हुई है. संडे टाइम्स से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने निक के साथ शादी को करियर बनाने वाली कहानियों से जोड़ने वालों को करारा जवाब दिया है.

प्रियंका ने कहा, "मैं लोगों के बीच मशहूर हूं तो क्या मैं निक के साथ अपनी शादी को लेकर प्राउड नहीं महसूस कर सकती. जिस दिन मैं पब्ल‍िक पर्सन बन गई उस दिन मैंने अपनी राइट टू प्रिवेसी (एकांत का अधिकार) छोड़ दी थी. लेकिन ऐसी कई बातें हैं जो मैं पर्सनल ही रखती हूं." प्रियंका ने कहा, जब भी वह ट्रोल हुई हैं या लोगों ने उन्हें क्रिटिसाइज किया है, हर वक्त उनके पति निक जोनस उनके साथ खड़े रहे हैं.

Advertisement

ग्लोबल स्कैम आर्टि‍स्ट वाले आर्ट‍िकल पर प्रियंका ने कहा कि जब यह आर्ट‍िकल पब्ल‍िश हुई थी तो उन्होंने कोई कमेंट नहीं किया था. लेकिन उनके परिवार वालों ने मैग्जीन के खि‍लाफ काफी नाराजगी जताई थी. उस वक्त उनके परिवार के सपोर्ट ने ही उन्हें इस खबर से मायूस नहीं होने दिया था.

पिछले साल प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी की थी. शादी के बाद से ही प्रियंका हमेशा सोशल मीडिया के निशाने पर रही हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति निक के साथ प्रियंका की कई तस्वीरें ट्रोल हुई है. संडे टाइम्स के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि अगर वह कोई मशहूर हस्ती नहीं होती तो क्या वह अपने पति के साथ अपने इंस्टा अकाउंट में तस्वीरें पोस्ट नहीं करतीं.

जल्द ही प्रियंका अपनी अगली बॉलीवुड प्रोजेक्ट 'द स्काइ इज पिंक फिल्म में नजर आएंगी.'

Advertisement
Advertisement