बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा रिकॉर्ड पांचवीं बार Sexiest Asian Woman बनी हैं. बॉलीवुड की दूसरी हीरोइन के रूप में दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट उनसे कुछ दूर रह गईं. इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा एशिया की दूसरी सबसे सेक्सी महिला बन गई हैं.
इंग्लैंड के इस्टर्न आई न्यूजपेपर ने एशिया की 50 सेक्सीएस्ट वुमेन की लिस्ट निकाली है. इसमें नंबर 1 पर प्रियंका चोपड़ा हैं. दूसरे पर निया, तीसरे पर दीपिका, चौथे पर आलिया और पांचवे पर दृष्टि धामी हैं. पिछले साल दीपिका पहले स्थान पर और प्रियंका दूसरे स्थान पर थीं. प्रियंका ने इस सफलता का श्रेय मां और अपनी फ्रेंड्स को दिया है.
I should thank my mom and dad for this award...lol! It’s purely their genetics and also the immense love you guys give me every single time which has put me on top of the list 5 times over. Thank you @EasternEye... you do know how to flatter a girl! #AsjadNazirSexyList2017 https://t.co/iy3JUWQswW
— PRIYANKA (@priyankachopra) December 7, 2017
शाहरुख खान नहीं, ये है प्रियंका चोपड़ा के एक्स बॉयफ्रेंड का नाम
27 साल की निया का असली नाम नेहा है. उन्होंने बाद में अपना नाम बदल लिया था. उन्होंने साल 2010 में सीरियल 'काली' से टीवी में डेब्यू किया था.
यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे वीनस्टीन पर बोलीं प्रियंका- भरे पड़े हैं ऐसे लोग
प्रियंका चोपड़ा इनदिनों हॉलीवुड में व्यस्त हैं, वो क्वांटिको की शूटिंग में हिस्सा ले रही हैं.