प्रियंका चोपड़ा इन दिनों 'बाजीराव-मस्तानी' और 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल में खबर आई थी एक फिल्म के सेट पर उनकी तबियत खराब होने की भी खबर आई. पिछले दिनों प्रियंका की प्रॉपर्टी में सेक्स रैकेट का भी खुलासा हुआ, जिसे लेकर वह काफी विवादों में रहीं. 'फैशन' के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं प्रियंका को 'मैरीकॉम' से भी काफी उम्मीदें हैं. इन सभी मुद्दों पर उनसे बात की हमारे सहयोगी आर जे आलोक ने...
सवाल: बचपन में चॉकलेट खाने के लिए आपको डांट पड़ती थी?
जवाब: नहीं मुझे कभी डांट नहीं पड़ती थी, मेरी मम्मी चॉकलेट चोर हैं. घर पर सबसे ज्यादा चॉकलेट उन्हीं के लिए आती थी, इसलिए हमारे घर पर चॉकलेट की कभी कमी नहीं रही. मीठा तो मैं बहुत खाती थी और मेरे दांत भी कभी खराब नहीं हुए
सवाल: DDLJ के 1000 हफ्ते पूरे हो गए, आपकी यादें?
जवाब: बचपन में सब मुझे सिमरन कहते थे. मेरे बाल घुंघराले थे बिल्कुल सिमरन जैसे तो मुझे बहुत अच्छा लगता था जब लोग कॉम्प्लीमेंट देते थे, वैसे तो पूरी फिल्म यादगार है
सवाल: एक्ट्रेस शहनाज ने प्रधानमंत्री को खत लिखा है, महिला सुरक्षा के लिए, आप क्या कहना चाहेंगी?
जवाब: मुझे लगता है हमारे पास कानून हैं. बस उन पर अमल होना जरूरी है, हम सभी को अपने बेटों को सिखाना चाहिए कि बेटियों कि इज्जत कैसे करें
सवाल: कैसा रहा आपका 2014?
जवाब: बहुत अच्छा रहा, बहुत महत्वपूर्ण फिल्म आई 'मैरी कॉम'. मैंने कुछ बेहतरीन फिल्में शुरू की हैं, जो अगले साल तक आएंगी. वैसे नए साल पर कुछ दिनों की छुट्टी भी लूंगी
सवाल: फिल्म 'बरफी' में झिलमिल के किरदार के लिए आपको अवार्ड नहीं मिला, अभी साल खत्म को होने को है. 'मैरीकॉम' में आपकी अहम भूमिका थी, कितनी तैयार हैं आप अवॉर्ड के लिए?
जवाब: अगर मिल गया तो ग्रेट और नहीं मिला तो दिल टूट जाएगा. इसका ये मतलब नहीं है कि फिल्मों में अच्छा काम नहीं करूंगी. वैसे भी अवार्ड अपने हाथ में नहीं होता, मेरे किरदार ही मेरे अवॉर्ड हैं
सवाल: 'बाजीराव मस्तानी' के सेट पर अब सबकुछ सही है? काफी मेहनत कर रही हैं आप?
जवाब: ऐसा कुछ नहीं है, थोड़ा फ्लू हो गया था और कुछ नहीं मैं और भी ज्यादा काम करूंगी. काम करने से कभी पीछे नहीं हटती मैं सवाल: आपकी प्रॉपर्टी में चल रहे स्पा में सेक्स रैकेट की खबर आई थी. आपने कुछ कदम उठाया है?
जवाब: आपको पुलिस से पूछना चाहिए. मैंने लीगल नोटिस भेजा है, अब जो भी पुलिस कहेगी, हम करने को तैयार हैं
सवाल: आपकी 3-3 बहनें इंडस्ट्री में आ चुकी हैं, कैसा लगता है?
जवाब: मनरा, परिणीति, मीरा, मुझे आशा है मेरे जितने भी भाई-बहन इंडस्ट्री में आना चाहें वो आएं मैं सभी का स्वागत करने के लिए तैयार हूं और हमेशा रहूंगी