ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एम.सी मैरी कॉम के जीवन पर आधारित फिल्म 'मैरी कॉम' में प्रियंका चोपड़ा ने अपना सिर मुंड़वाया है. प्रियंका ने माना कि अपने किरदार के साथ न्याय करना उनकी जिम्मेदारी थी. फिल्म के प्रोमो में प्रियंका का यह साहसिक अंदाज देखा जा सकता है.
प्रियंका अपने इस लुक को लेकर काफी एक्साइटेड थीं. उन्होंने बताया, 'मैरी ने अपनी जिंदगी में सिर मुंड़वाया था. फिल्म में यह वास्तविकता वाला दृश्य है और इसके लिए मैं बहुत रोमांचित थी'.
‘मैरी कॉम’ का हर सीन प्रेरणादायी: प्रियंका चोपड़ा
इंडस्ट्री में अपने पेशेवराना अंदाज के लिए मशहूर प्रियंका ने कहा,'सबसे पहले मैं एक कलाकार हूं, इसलिए बतौर कलाकार यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं किरदार को ईमानदारी से निभाऊं. मैं अपने किरदारों को कितनी अलग तरह से निभाती हूं, यह हमेशा से मेरे लिए व्यक्तिगत चुनौती रही है. इसलिए सिर मुंड़वाते समय मुझे हिचकिचाहट नहीं हुई, बल्कि मैं इससे काफी रोमांचित थी.
उमंग कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मैरी कॉम' को संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म पांच सितंबर रिलीज होगी.