scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा ने 'भारत' में दिशा पाटनी की एंट्री का ऐसे किया स्वागत

दिशा को फिल्म की स्टार कास्ट से बधाइयां मिल रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने भी दिशा का फिल्म में स्वागत किया जा रहा है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

दिशा पाटनी के लिए 2018 काफी अच्छा बीत रहा है. पहले टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 2 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई. इस सफलता के तुरंत बाद उन्हें बड़ी फिल्म मिली है. उन्हें सलमान खान की फिल्म भारत में रोल मिला है. दिशा के लिए ये बड़ी बात है. उन्हें फिल्म की स्टार कास्ट से बधाइयां मिल रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने अंदाज में दिशा का स्वागत किया है.

प्रियंका ने ट्विटर लिखा- ''बरेली रिप्रेजेंट कर रहा है ये प्यारी बात है.'' बता दें कि दिशा भी प्रियंका की तरह बरेली से ही हैं. दिशा ने एमएस धोनी अनटोल्ड स्टोरी से अपने फिल्मी करियर गकी शुरुआत की थी.

प्रियंका चोपड़ा की चौथी मराठी फिल्म का ऐलान, ऐसी है कहानी

दिशा ने भी फिल्म में आने की खुशी जाहिर की और कहा - मेरे लिए सलमान खान के साथ काम करना किसी सपने के सच होने जैसा है. मैं अब फिल्म में काम करने को लेकर ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती. अतुल सर और अली अब्बास सर की मैं फैन हूं.

Advertisement

प्रियंका ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने ''अ किड लाइक जैक'' और ''इजएंट इट रोमांटिक'' नामक फिल्म की शूटिंग पूरी की है और वो फिल्म भारत से बॉलीवुड में फिर से वापसी करने जा रही हैं.

पति-पत्नी की भूमिका निभाएंगे प्रियंका-अभिषेक? बेटी बनेंगी जायरा वसीम

बता दें कि भारत एक पीरियड फिल्म है और इसमें 70 साल का इतिहास दिखाया जाएगा. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. फिल्म की रिलीज 5 जून, 2019 रखी गई है.

Advertisement
Advertisement