scorecardresearch
 

समय की कमी के चलते 16 घंटे बिना खाना खाए प्रियंका ने की फिल्म मेरी कॉम की मैराथॉन शूटिंग

फिल्म 'मैरी कॉम' की टीम के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा भी फिल्म की शूटिंग शेड्युल पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. फिल्म की यूनिट ने लगातार 16 घंटे बिना खाना खाए शूटिंग पूरी की.

Advertisement
X
दो हफ्तों से लगातार प्रियंका कर रही हैं फिल्म 'मैरी कॉम' की शूटिंग
दो हफ्तों से लगातार प्रियंका कर रही हैं फिल्म 'मैरी कॉम' की शूटिंग

फिल्म 'मैरी कॉम' की टीम के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा भी फिल्म की शूटिंग शेड्युल पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. फिल्म की यूनिट ने लगातार 16 घंटे बिना खाना खाए शूटिंग पूरी की.

Advertisement

पिछले दो हफ्तों से प्रियंका लगातार फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. मनाली के बाद फिलहाल हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के पास फिल्म की शूटिंग चल रही है. रविवार को पारा गिरते ही अचानक बारिश शुरू हो गई. पुलिस और स्थानीय प्रशासन से जिन जगहों पर शूटिंग करने के लिए अनुमति ली गई थी, वहां तय समय में काम खत्म करना बेहद जरूरी हो गया था. ऐसे में निर्देशक उमंग कुमार ने बिना ब्रेक लिए काम करने का फैसला किया.

प्रियंका चोपड़ा को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने फिल्म की यूनिट को यह कहा कि जब तक फिल्म के क्रू मेंबर ब्रेक नहीं लेंगे, तब तक वह भी ब्रेक नहीं लेंगी. लंच या डिनर में एक घंटे लगते हैं और अगर यूनिट के लोग नहीं खा सकते, तो वह भी भूखी रहेंगी. प्रियंका के इस कदम ने सबको हैरत में डाल दिया. सभी ने उन्हें मनाने की कोशिश की. प्रियंका को यह समझाया गया कि उन्हें ऐसे हालात में काम करने का अनुभव नहीं है, इसलिये यह उनके स्वास्थ्य के लिए सही नहीं होगा. लेकिन प्रियंका अपने फैसले पर डटी रहीं. प्रियंका ने बताया कि फिल्म के लिए चल रही उनकी बॉक्सिंग ट्रेनिंग के चलते वो डाइट पर हैं, इसलिये वह फिट हैं. शॉट के बीच में प्रियंका ने सिर्फ जूस पीया. फिर प्रियंका ने ना सिर्फ अपनी शिफ्ट पूरी की, बल्कि सुबह 1 बजे खाना खाया और करीब तीन बजे होटल पहुंचीं.

Advertisement

ओलंपिक विजेता महिला बॉक्सर मैरी कॉम के असल जीवन पर आधारित ये फिल्म दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Advertisement
Advertisement