scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा ने भतीजी एलिना को किया बर्थडे विश, शेयर की क्यूट फोटो

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी भतीजी एलिना के बर्थडे पर उनके साथ की एक फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों की खास बॉन्डिंग नजर आ रही है.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा संग एलिना
प्रियंका चोपड़ा संग एलिना

Advertisement

इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद से अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ में बढ़िया संतुलन बनाने की कोशिश कर रही हैं. वे निक जोनस की फैमिली के भी काफी करीब हैं और इसका उदाहरण उनकी पोस्ट्स से देखने को मिलता है. हाल ही में निक जोनस के बड़े भाई केविन जोनस की बेटी एलीना का बर्थडे था. प्रियंका चोपड़ा ने भतीजी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की और उन्हें बर्थडे विश किया.

प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर एलिना संग एक सन किस्ड फोटो शेयर की. फोटो में प्रियंका और एलिना कोई किताब पढ़ती नजर आ रही हैं. प्रियंका ने कैप्शन में लिखा-  हैपी 6 th बर्थडे खूबसूरत लड़की. तुम बहुत प्यारी हो एलिना. बता दें कि केविन जोनस ने डेनिले जोनस से साल 2009 में शादी की थी. इस शादी से कपल की दो बेटियां हैं. एलिना बड़ी बेटी हैं जबकी छोटी बेटी का नाम वेलेंटीना है. वेलेंटीना 3 साल की हैं.

Advertisement

प्रियंका के सपोर्ट में आईं मां मधु चोपड़ा, कहा- मुझसे पूछ कर पहनी थी ड्रेस

प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने फिल्म स्काई इज पिंक से अपना बॉलीवुड कमबैक किया. फिल्म को दर्शकों ने स्वीकारा मगर इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कोई खास कमाल दिखा पाने में नाकामियाब रही. इसके अलावा हाल ही में प्रियंका ने हसबेंड निक जोन्स के साथ ग्रैमी अवॉर्ड सेरेमनी में शिरकत की.

प्रियंका चोपड़ा का लुक Grammy 2020 में छाया, कीमोनो ड्रेस में दिखा बोल्ड अंदाज

बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं हाथ में

प्रियंका के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वे नेटफ्लिक्स की फिल्म द व्हाइट टाइगर में नजर आएंगी. इसी के साथ वे एक्ट्रेस-कॉमेडियन मिनडे कॉलिंग के साथ भी किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकती हैं. प्रियंका के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. खबरें तो ये भी हैं कि एक्ट्रेस मैट्रिक्स 4 में भी नजर आएंगी. इतना ही नहीं वे अमेजन के लिए निक जोनस के साथ एक म्यूजिक थीम्ड शो भी होस्ट करती नजर आ सकती हैं.

Advertisement
Advertisement