scorecardresearch
 

मेगन मार्कल की शादी देख प्रियंका हुईं भावुक, लिखा इमोशनल लेटर

प्रियंका ने सोशल मीडिया पर मेगन और प्रिंस हैरी को शादी की शुभकामनाएं दीं. इंस्टाग्राम पर उनकी पोस्ट को 9 घंटे के भीतर 12 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया.

Advertisement
X
मेगन मार्कल और प्रियंका चोपड़ा
मेगन मार्कल और प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा अपनी दोस्त मेगन मार्कल की शादी में शरीक होने लंदन पहुंची थीं. इस शाही शादी में प्रियंका डिफरेंट अवतार में नजर आईं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. शादी में शामिल होने के अलावा प्रियंका ने सोशल मीडिया पर भी मेगन और प्रिंस हैरी को शादी की शुभकामनाएं दी हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी इस पोस्ट को 9 घंटे के भीतर 12 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

सिख रिवाज से हुई सोनम-आनंद की शादी, शाम को रिसेप्शन

प्रियंका ने प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की एक खूबसूरत तस्वीर अपलोड की है जिसमें प्रिंस मेगन का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ प्रियंका ने लिखा- हर किसी की जिंदगी में कुछ देर को ऐसा लम्हा आता है जब वक्त ठहर जाता है... आज ऐसा हुआ... तुम मेरी दोस्त... आकर्षण, प्यार और खूबसूरती का प्रतीक बन गईं. इस शादी के लिए तुम दोनों द्वारा किया गया हर चुनाव इतिहास बन जाएगा. इसलिए नहीं कि ये तुम दोनों की शादी थी, बल्कि इसलिए क्योंकि यह अतुल्य शादी परिवर्तन और उम्मीद का प्रतीक थी.

Advertisement

#PriyankaChopra at the #RoyalWedding Click Here👉👉👉Link on bio . . . . . . . . . . . . #KareenaKapoor #salmankhan #amirkhan #MalaikaAroraKhan #Malaikaarora #aliabhatt #deepikapadukone #Bollywood #ShahRukhKhan #hollywood #bollywoodfashion #indianfashion #celebrityfashion #fashionblogger #superstar #celebstyle #bollywoodactress #bollywoodhotness #model #bollywoodstyle #bollywoodactor #fashion

A post shared by Pixeles 24 (@pixeles_24) on

3 बार शादी कर चुके हैं सिद्धार्थ रॉय कपूर, विद्या बालन हैं तीसरी पत्नी

प्रियंका ने आगे लिखा- दुनिया इन दोनों चीजों को दिल से चाहती है. शुक्रिया इस खूबसूरत तस्वीर के लिए... अपनी आंखों के सामने तुम दोनों को एक होते देखना और तुम्हारे प्यार को आशीर्वाद पाते देखना मुझे बहुत खुशी दे गया... और रुला भी गया. मैं दुआ करती हूं कि तुम दोनों हमेशा खुश रहो और साथ रहो.

Advertisement
Advertisement