scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा ने बताया, कैसा हमसफर चाहिए उन्हें, गिनाए कई गुण

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार अपने दिल की बात साझा करते हुए बताया कि उन्हें किस तरह का पति चाहिए. प्रियंका के अपने भावी जीवनसाथी में होने वाले गुणों की एक लंबी सूची बना रखी है. प्रियंका शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय फैशन ब्रांड 'गेस' के नए चेहरे के रूप में प्रस्तुत की गईं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने पहली बार अपने दिल की बात साझा करते हुए बताया कि उन्हें किस तरह का पति चाहिए. प्रियंका के अपने भावी जीवनसाथी में होने वाले गुणों की एक लंबी सूची बना रखी है. प्रियंका शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय फैशन ब्रांड 'गेस' के नए चेहरे के रूप में प्रस्तुत की गईं.

Advertisement

प्रियंका ने कहा, 'मेरी सूची बहुत लंबी है और बहुत ऊंचे मापदंड हैं. मेरा जीवनसाथी एक सज्जन पुरुष होना चाहिए. उसे बुद्धिमान होना चाहिए, थोड़ा मजाकिया होना चाहिए, जिसका मैं सम्मान करूं. वह मौज-मस्ती पसंद हो, खूबसूरत हो, मेरे जैसा हो.'

प्रियंका ने कहा कि उनके लिए यह मायने नहीं रखता कि वह एक्टर है या नहीं. उन्होंने कहा, 'वह एक सफल इंसान होना चाहिए. यह मायने नहीं रखता कि वह अभिनेता है या नहीं. मैं ऐसे इंसान की इज्जत नहीं कर सकती जो अपनी जिंदगी में सफल नहीं है.' प्रियंका जल्द ही यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म 'गुंडे' में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement