scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा का एग्जॉटिक 2 करोड़ पर पहुंचा

प्रियंका चोपड़ा की 'कृष-3' ने अगर 500 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है तो इंटरनेशनल रैपर पिटबुल के साथ गाए उनके सिंगल एग्जॉटिक ने इंटरनेट पर 2 करोड़ हिट का आंकड़ा पार कर लिया है.

Advertisement
X

प्रियंका चोपड़ा की 'कृष-3' ने अगर 500 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है तो इंटरनेशनल रैपर पिटबुल के साथ गाए उनके सिंगल एग्जॉटिक ने इंटरनेट पर 2 करोड़ हिट का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में नंबर वन और बिलबोर्ड्स टॉप 20 में रह चुका यह गीत हर ओर हंगामा मचाए हुए है.

Advertisement

एग्जॉटिक के बाद प्रियंका चोपड़ा की लोकप्रियता में इस कदर इजाफा हुआ कि वेस्ट हॉलावुड के कई बड़े-बड़े स्टोरों ने उन्हें अपने मिल्कशेक द एग्जॉटिक को लॉन्च करने के लिए इनवाइट किया था.

प्रियंका चोपड़ा इस पर कहती हैं, 'इन बेहतरीन नंबर्स का क्रेडिट मैं अपने फैन्स को देना चाहूंगी. फैन्स के इस कदर प्यार से मैं अभिभूत हूं.' अपने बेहतरीन सिंगल्स की वजह से वे इंटरनेशनल आर्टिस्ट के तौर पर भी अपनी पहचान कायम कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement