फोटो शेयरिंग वेबसाइट-इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा के फैन्स की संख्या 50 लाख से ज्यादा हो गई है.
प्रियंका
ने इसे लेकर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स को शुक्रिया कहा. प्रिंयका ने इस बारे इंस्टाग्राम पर एक शानदार कैप्शन के साथ एक तस्वीर भी शेयर
की.
इस फोटो पर लिखा है, 'हमारा परिवार बढ़ रहा है और आपका जबर्दस्त प्यार मिल रहा है. 50 लाख और आगे गिनती जारी है. हमेशा प्यार...प्रियंका ने
इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'इंस्टाग्राम पर 50 लाख लोगों के प्यार के लिए आप सभी को बेहद धन्यवाद. बदले में आपको भी ढेर सारा
प्यार.
'प्रियंका ने अमेरिकी टीवी सीरीज 'क्वांटिको' में निभाए अपने किरदार के लिए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति अर्जित की थी और इसके लिए उन्हें 'पीपुल्स च्वॉइस अवॉर्ड' भी दिया गया था. प्रियंका आगामी ऑस्कर्स अवॉर्ड समारोह में प्रेजेंटर के तौर पर नजर आएंगी.