इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अमेरिका में अपने इंटरनेशनल टेलीविजन शो 'क्वांटिको' की शूटिंग में व्यस्त है, और वे अपने फैन्स को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लगातार अपडेट कर रही हैं.
प्रियंका की पोस्ट से पता चला है कि शूटिंग के दौरान उनके कई फैन्स उनसे मिलने पहुंच गए.
प्रियंका उस समय हैरत में रह गईं जब उन्होंने उनसे मिलने वालों की लंबी कतार देखी.
हालांकि उनकी पूरी दिन शूटिंग चलनी थी लेकिन उन्होंने अपनी शूटिंग में से थोड़ा समय निकालकर उनसे मुलाकात और बात भी की.
सूत्र बताते हैं, 'प्रियंका ने अपने फैन्स के साथ अच्छा समय गुजारा. रविवार को जो फैन्स उनसे नहीं मिल पाए थे वे सोमवार को उनसे मिलने पहुंच गए.
एक फैन तो उनके लिए घर का पका भारतीय खाना तक लाया था.'