बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उनकी पहली मराठी फिल्म 'वेंटिलेटर' हिट होगी. अनिल ने शुक्रवार को ट्विटर पर फिल्म के एक गाने के लॉन्च के लिए आयोजित समारोह में प्रियंका की मां के साथ खींची गई एक फोटो शेयर की.
'दिल धड़कने दो' में प्रियंका के साथ नजर आ चुके अनिल ने इस फोटो के साथ केप्शन में लिखा, 'मैं जानता हूं कि आप हमेशा की तरह इसमें भी बेहतरीन करोगे. मैं आश्वस्त हूं कि 'वेंटिलेटर' सुपर डुपर हिट होगी प्रियंका. शुभकामनाएं.
मराठी फिल्म 'वेंटिलेटर' में प्रियंका गेस्ट अपियरेंस में दिखेंगी. फिलहाल वो इस समय न्यूयॉर्क में अपनी अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' की शूटिंग में व्यस्त हैं. 'वेंटिलेटर ' फिल्म के डायरेक्टर 'फरारी की सवारी' फेम राजेश मापुस्कर है.
I know you will excel at this as always! I'm sure #Ventilator will be a super duper hit @priyankachopra All the best pic.twitter.com/ycKQQ3JC10
— Jai Singh Rathore (@AnilKapoor) September 9, 2016