बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की नानी का शुक्रवार को निधन हो गया. प्रियंका ने कहा कि उनकी नानी की उम्र 94 वर्ष थी. उनका नींद में ही निधन हो गया.
प्रियंका के ऑफिस से जारी बयान के मुताबिक, 'हमारी प्यारी नानी मां मधु ज्योत्सना अखौरी नहीं रहीं. स्वतंत्रता सेनानी, सामाजिक कार्यकर्ता, विधायक के साथ-साथ वह और भी बहुत कुछ रह चुकी थीं. वह नींद में ही हमें छोड़कर चली गईं.'
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका हाल ही में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'बेवाच' और इंटरनेशलन शो 'क्वांटिको' की शूटिंग पूरी करके भारत वापस लौटी हैं.'