scorecardresearch
 

अमेरिकन आइडल में प्रियंका चोपड़ा का इन माय सिटी

अमेरिकी रियलिटी टीवी शो अमेरिकन आइडल की तारीफ करने की एक वजह और मिल गई है. इसके ताजा एपिसोड में, जिसमें तीनों फाइनल कंटेस्टेंट अपने घर गए थे, उस समय प्रियंका चोपड़ा का इंटरनेशन सिंगल इन माय सिटी प्ले किया गया.

Advertisement
X

भारतीय दर्शकों को अमेरिकी रियलिटी टीवी शो अमेरिकन आइडल की तारीफ करने की एक वजह और मिल गई है. इसके ताजा एपिसोड में, जिसमे तीनों फाइनल कंटेस्टेंट अपने घर गए थे, उस समय प्रियंका चोपड़ा का इंटरनेशन सिंगल इन माय सिटी प्ले किया गया.

Advertisement

इस सांग को इसलिए चुना गया क्योंकि यह एक इंसान के अपने शहर से प्रेम को दर्शाता है, यही शो के वीडियो का थीम भी था. चार दिन में दस लाख से ज्यादा हिट हासिल करने वाला प्रियंका का इन माय सिटी काफी पॉपुलर सांग है.

ऐसे में एक इंटरनेशनल शो में इस सांग को खास मौके पर बजाया जाना, प्रियंका के लिए फक्र की बात है. लगी रहो प्रियंका.

Live TV

Advertisement
Advertisement