भारतीय दर्शकों को अमेरिकी रियलिटी टीवी शो अमेरिकन आइडल की तारीफ करने की एक वजह और मिल गई है. इसके ताजा एपिसोड में, जिसमे तीनों फाइनल कंटेस्टेंट अपने घर गए थे, उस समय प्रियंका चोपड़ा का इंटरनेशन सिंगल इन माय सिटी प्ले किया गया.
इस सांग को इसलिए चुना गया क्योंकि यह एक इंसान के अपने शहर से प्रेम को दर्शाता है, यही शो के वीडियो का थीम भी था. चार दिन में दस लाख से ज्यादा हिट हासिल करने वाला प्रियंका का इन माय सिटी काफी पॉपुलर सांग है.
ऐसे में एक इंटरनेशनल शो में इस सांग को खास मौके पर बजाया जाना, प्रियंका के लिए फक्र की बात है. लगी रहो प्रियंका.