scorecardresearch
 

'मैरी कॉम' प्रियंका चोपड़ा का First Look

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्‍म 'मैरी कॉम' की शूटिंग में व्‍यस्‍त है. यह फिल्‍म विश्‍व की बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम के जीवन पर आधारित है. फिल्‍म में उनका लुक पहली बार सामने आया है.

Advertisement
X
खुल गया 'मैरी कॉम' में प्रियंका चोपड़ा के लुक का राज
खुल गया 'मैरी कॉम' में प्रियंका चोपड़ा के लुक का राज

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्‍म 'मैरी कॉम' की शूटिंग में व्‍यस्‍त है. यह फिल्‍म विश्‍व की बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम के जीवन पर आधारित है. फिल्‍म में उनका लुक पहली बार सामने आया है.

Advertisement

फिल्‍म का शुरुआती शिड्यूल 2013 के अंत में शुरू हो गया था. फिल्‍म का निर्देशन डेब्‍यू डायरेक्‍टर ओमंग कुमार कर रहे हैं. सेट से आई पहली तस्‍वीरों में प्रियंका चोपड़ा बॉक्सिंग रिंग में पूरी बॉक्सिंग किट में नजर आ रही हैं.

यह फिल्‍म पांच बार विश्‍व बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम के जीवन के संघर्षों पर बनी है. मैरी कॉम मणिपुर के साधारण किसान परिवार में जन्‍मी हैं और संघर्षों से लड़ते हुए अपने बॉक्‍सर बनने के सपने को पूरा किया.

प्रियंका भी इस फिल्‍म का लेकर बहुत उत्‍साहित हैं और इस किरदार को जीने के लिए खूब मेहनत भी कर रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'मैरी कॉम की कहानी मेरी तरह है. मैंने भी इस इंडस्‍ट्री में बहुत स्‍ट्रगल किया है, अकेले बहुत रोई भी हूं. यह एक तरह से सभी लड़कियों की कहानी है, जिन्‍होंने सपना देखा है.'

Advertisement
Advertisement