उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बॉक्सर मैरीकॉम के जीवन पर आधारित फिल्म 'मैरीकॉम' को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है.
महाराष्ट्र के बाद अब एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की फिल्म यूपी में भी टैक्स फ्री कर दी गई है. इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मर्दानी, बुलेट राजा और कई बॉलीवुड फिल्मों को टैक्स फ्री कर चुके हैं.
प्रियंका चोपड़ा की मैरीकॉम महाराष्ट्र में टैक्स फ्री
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि यह फिल्म मशहूर महिला मुक्केबाज मैरीकॉम के जीवन के स्ट्रगल और उपलब्धियों पर आधारित है.मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस फिल्म को देखने से राज्य की महिलाओं को जीवन में हर तरह के चैलेंज को स्वीकार करने की प्रेरणा मिलेगी.
'मैरीकॉम' की शूटिंग दौरान दो लोगों की जान लेना चाहती थीं प्रियंका चोपड़ा!
मैरीकॉम 5 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.