हाल ही में सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा से जुड़ी एक चौंका देने वाली खबर सामने आई थी. खबर ये थी कि अपने करियर के स्ट्रगलिंग दिनों में प्रियंका ने भी आत्महत्या की कोशिश की थी और यह बयान प्रियंका के एक्स-मैनेजर प्रकाश जाजू ने दिया है.
इस बात पर प्रियंका की मां मधु काफी भड़क गईं और उन्होंने ट्विटर पर ही जंग जारी कर दी. एक्स-मैनेजर प्रकाश जाजू को करारा जवाब देते हुए प्रियंका की मां ने ट्वीट किया कि प्रकाश उनकी बेटी से आपसी खुंनस निकाल रहे हैं अपनी इसी करनी के चलते वह जेल भी जा चुके हैं. इतना ही नहीं प्रकाश के माता-पिता अपनी अपने बेटे के रिहाई के लिए प्रियंका से माफी मांगने भी आए थे.
@ChopraLover @1lovePC that lying bastard spent time in jail...his old mother and father fell at Pc's feet begging forgiveness.
— Madhu Chopra (@chopramm5) April 3, 2016
...
दरअसल कुछ साल पहले प्रियंका ने प्रकाश को काम से निकाल दिया था. इस पर उन्होंने प्रियंका के खिलाफ यह आरोप लगाकर केस दर्ज किया कि बिना पूरा हिसाब किए ही प्रियंका ने उन्हें काम से निकाल दिया. इसके बाद प्रियंका के पिता ने प्रकाश के खिलाफ शिकायत दर्ज की जिसके चलते प्रकाश को 67 दिन जेल में काटने पड़े.
बता दें कि प्रियंका के एक्स-मैनेजर ने हाल ही में कई ट्वीट्स के जरिए बताया कि आज इतनी स्ट्रॉन्ग दिखने वाली प्रियंका ने बीते समय में 2-3 बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी और मैंने जैसे तैसे उन्हें रोका. प्रियंका और उनके पुराने बॉयफ्रेंड असीम मर्चेंट की आपस में बहुत लड़ाइयां हुआ करती थीं. उस दौरान प्रियंका कई बार रात-रात में परेशान होकर मुझे फोन किया करती थीं.
इतना ही नहीं, एक बार असीम से लड़ाई के बाद प्रियंका मुंबई के वसई इलाके में ड्राइव करके आईं और वहां आत्महत्या की कोशिश की. वैसे प्रियंका असीम की मां के काफी करीब थीं, लेकिन 2002 में असीम की मां के देहांत के बाद वसई में प्रियंका ने एक बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान देनी चाही. उस घटना के बाद जब तक उस फ्लैट की खिड़कियों पर लोहे के गिरिल नहीं लगाए गए, तब तक प्रियंका को एक कुर्सी से बांधकर रख गया था.