अभिनेत्री प्रियंका के प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स (पीपीपी) ने अपनी पहली पंजाबी फीचर फिल्म पर काम शुरू कर दिया है.
प्रियंका ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की जो फिलहाल कनाडा के मॉन्टि्रयल में अमेरिकी टीवी शो क्वांटिको के दूसरे संस्करण की शूटिंग में बिजी हैं.
प्रियंका ने ट्वीट किया , 'अमरिंदर गिल अभिनीत अपनी पहली पंजाबी फिल्म शुरू करने के लिए पर्पल पेबल पिक्चर्स को बधाई'.
Congratulations @PurplePebblePic on starting our 1st Punjabi Feature
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 27, 2016
Starring @IamAmrinderGill https://t.co/s1j4Bn9cNy
प्रियंका की मां मधु चोपड़ा इस फिल्म का निर्माण करेंगी. पर्पल पेबल पिक्चर्स की फिल्मों में भोजपुरी और मराठी फिल्में भी शामिल हैं.