बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब विश्व भर में बनारसी साड़ियों को प्रमोट करेंगी. इसके लिए वस्त्र मंत्रालय ने प्रियंका से करार किया है. जल्द ही बनारसी साड़ी में लिपटी देसी गर्ल के होर्डिंग्स देशभर में दिखेंगे.
यह जानकारी दो दिनों के दौरे पर बनारस आईं वस्त्र मंत्रालय की सचिव जोहरा चटर्जी ने दी. उन्होंने बताया कि वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप वस्त्र मंत्रालय यहां के बुनकरों की दिक्कतों और कुटीर उद्योगों के सामने आने वाली परेशानियों को जानने और उन्हें दूर करने में लगा हुआ है.
इसके लिए बुनकरों से बातचीत भी की गई है. बुनकरों ने हथकरघा उत्पादों की होर्डिंग्स वाराणसी और मुगलसराय रेलवे स्टेशनों के साथ ही बाबतपुर एयरपोर्ट के पास लगाने के सुझाव दिए हैं. इस पर जल्द ही कार्य किया जाएगा.
मंत्रालय की कोशिश है कि पीएम के संसदीय क्षेत्र के उत्पादों से विश्व भर के लोग परिचित हों. इससे जहां बनारस का उद्योग प्रगति करेगा वहीं बुनकरों के करघों के साथ ही परंपरागत कलात्मक शैली को भी बचाया जा सकेगा.