scorecardresearch
 

शादी के बाद एयरपोर्ट पर नाचने लगीं प्रियंका, वीडियो वायरल

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस शाही शादी के बाद रिसेप्शन पार्टियों में बिजी हैं. खबर है कि दिल्ली रिसेप्शन के बाद कपल 15 या 16 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन देगा.

Advertisement
X
प्रियंका- निक
प्रियंका- निक

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1-2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन में क्रिश्चियन और हिंदू रस्मों से शादी की. इस ग्रैंड वेडिंग की ऑफिशियल तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं. एक्ट्रेस की शादी में विदेशी मेहमानों ने भी जमकर एंजॉय किया.

3 दिसंबर को दोनों जोधपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए. प्रियंका- निक के एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रियंका डांस करती नजर आ रही हैं. इस दौरान निक काफी खुश नजर आ रहे हैं. प्रियंका बेहद एक्साइटेड नजर आईं. 

View this post on Instagram

I Loved this @iisuperwomanii 💖 #NickyankaWedding . . . #MrAndMrsJonas #PriyankaChopra #NickJonas #PriyankaWedsNick #NickPriyankaWedding #NickWedsPriyanka #Priyanka #PeeCee #Bollywood #FamilyJonas #PriyankaNickWedding #Hollywood #MissWorld2000 #PriyankaNickEngagement #Queen #PiggyChops #Nickyanka #Prick #Niyanka #love #NP #NP_globaldomination #TheSkyIsPink #Priyonce @np_globaldomination #queenofbollywood #jiju #desigirl #lovebirds

Advertisement

A post shared by NP globaldomination (@np_globaldomination) on

अमेरिकी सिंगर निक जोनस के साथ जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में फेयरीटेल वेडिंग कर प्रियंका काफी खुश हैं. मंगलवार को कपल ने दिल्ली के ताज पैलेस होटल में रिसेप्शन पार्टी दी. इस दौरान प्रियंका से जब यह पूछा गया कि वे अपनी खुशी को 1 से 10 के पैमाने पर कितने अंक देंगी? जवाब में प्रियंका ने कहा, "मैं अपनी खुशी को 12 अंक दूंगी." शादी के बाद थकान होने की बात पर एक्ट्रेस ने कहा, ''यह जश्न मनाने का वक्त है, थकान का नहीं."

वहीं भारतीय परंपरा से शादी करने पर निक ने कहा, "मैं भारतीय शादियों का प्रशंसक हूं." बता दें, निक ने हिंदू वेडिंग के दौरान पूरे दिल से रस्मों को निभाया. वे इंडियन वेडिंग में सात फेरों की रस्म से प्रभावित दिखे. सूत्रों के मुताबिक, निक ने सात फेरों के बारे में जानने के बाद कहा, प्रियंका और मुझे और फेरे लेने चाहिए.

Advertisement
Advertisement