ज्यादा दिन नहीं बचे हैं जब प्रियंका चोपड़ा, मंगेतर निक जोनस से शादी कर अपने रिलेशनशिप को नया आयाम देंगी. प्रियंका पहले से ही निक के परिवारवालों से घुल-मिल गई हैं. प्रियंका ने न्यूयॉर्क में आयोजित हुई अपनी बैचलर पार्टी के दौरान की फोटो शेयर की जिसमें निक की मां ने भी खूबसूरत कमेंट किया.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर मुस्कुराते हुए एक फोटो शेयर की जिसमें उन्हें कई सारे लोगों से बेस्ट विशेज और कॉम्पलिमेंट मिले. इनमें से एक नाम डेनिस जोनस का भी रहा. डेनिस, निक जोनस की मां और प्रियंका की होने वाली सास हैं. डेनिस ने फोटो पर लिखा- 'बी गुड.' ये दर्शाता है कि अपनी होने वाली बहू को लेकर डेनिस कितनी फिक्रमंद हैं. सात समुंदर पार होने के बाद भी वे प्रियंका को लेकर अपना लगाव जताती हुई नजर आईं.
प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर, दिखीं सिर्फ 3 सेकंड के लिए
प्रियंका-निक की शादी की बात करें तो दोनों का शादी समारोह 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक जोधपुर के उम्मैद भवन में चलेगा. दोनों 2 नवंबर को वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगे. शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. शादी में बड़े पैमाने पर बॉलीवुड और हॉलीवुड के सितारों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
न्यूयॉर्क में सास संग जमकर नाचीं प्रियंका चोपड़ा, वीडियो वायरल
इससे पहले 18 अगस्त को मीडिया की गैरमौजूदगी में दोनों कलाकारों ने सगाई की. इस मौके पर निक के माता-पिता भी शामिल रहे. इसके अलावा कुछ दिन पहले प्रियंका की ब्राइडल शॉवर पार्टी सेलिब्रेशन में भी प्रियंका की सासू मां मौजूद दिखीं. इस दौरान एक वाडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसमें प्रियंका के साथ उनकी मां और होने वाली सासू मां साथ में डांस करती नजर आईं.