scorecardresearch
 

प्रियंका-निक की शादी: उम्मेद भवन में डिनर का वीडियो वायरल!

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के शादी की शुरुआत हो चुकी है.  बीते शुक्रवार संगीत और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन हुआ. 2 दिसंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी शुरू हो चुकी है. बीते शुक्रवार संगीत और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन हुआ. इसमें बॉलीवुड समेत अन्य क्षेत्रों से नामी लोग पहुंचे. वैसे तो प्रियंका-निक ने दीपिका-रणवीर की तरह शादी को गुप्त रखने का डिसीजन लिया है. मगर उम्मेद भवन के डेकोरेशन की कुछ फोटोज पहले से ही लीक हो चुकी हैं. साथ ही उम्मेद भवन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर कल से खूब वायरल हो रहा है जिसमें मेहमानों के लिए सिट डाउन डिनर की व्यवस्था की गई है.

वीडियो कुछ सेकंड का है. पीछे मद्धिम धुन में मधुर संगीत और लाइट्स की सजावटों के बीच सभी मेहमान बैठ कर डिनर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसे निकयांका की प्री वेडिंग सेरेमनी का बताया जा रहा है. मगर ऐसा नहीं है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो पिछले साल का है. पिछले साल सांघवी फैमिली ने उम्मेद भवन में शादी का फंक्शन रखा था. ये वीडियो उस दौरान का बताया जा रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

#umaidbhawanpalace #Love #Royal #Wedding #Memories #sanghvi #family #wedding #days #Royal #Love #manage @umaidbhawanpalace @tajhotels 👍#Padharo_Mahre_Desh #Jodhpur #Rajasthan

A post shared by ©pmd (@padharo_mahre_desh) on

बता दें कि प्रियंका की संगीत सेरेमनी में शामिल होने के लिए मुकेश अंबानी भी सपरिवार पहुंचे. वे अपनी पत्नी नीता अंबानी, बेटे अनंत और बेटी ईशा संग एयरपोर्ट पर नजर आए. प्रियंका की संगीत सेरेमनी के लिए उम्मेद पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया. संगीत सेरेमनी की थीम राजस्थानी रखी गई. बता दें कि 2 दिसंबर को प्रियंका और निक सात फेरे लेंगे.

प्रियंका के मेहमानों की लिस्ट में देसी और विदेशी दोनों मेहमान शामिल हैं. सबसे पहले शुक्रवार को सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता अपने बेटे आहिल को लेकर जोधपुर पहुंचीं. इसके बाद जाने-माने मेकअप मैन मिकी कॉन्ट्रैक्टर भी जोधपुर पहुंचे. जानी-मानी सिंगर मानसी स्कोट भी इस शादी का हिस्सा बनने जोधपुर पहुंची हैं. मानसी स्कोट के साथ उनकी टीम भी आई है, जो इस शादी में परफॉर्म करेंगी.

शादी की बात करें तो 2 दिसंबर, 2018 को दोनों कलाकार एक दूसरे के हो जाएंगे. प्रियंका-निक क्रिश्चियन और हिंदू रीति रिवाजों से शादी करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो एक ही दिन दोनों रीति-रिवाज से शादियां की जाएंगी. सुबह क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी होगी तो शाम को हिंदू रीति रिवाज से शादी का कार्यक्रम रखा गया है.

Advertisement
Advertisement