scorecardresearch
 

शाहरुख के सवाल पर जब प्रियंका चोपड़ा रिपोर्टर पर भड़कीं

कहते हैं प्‍यार भुलाए नहीं भूलता. कुछ ऐसा ही प्रियंका चोपड़ा के साथ भी हो रहा है. इन दिनोंं उनका एक ऐसा पुराना वीडियो वायरल हाेे रहा है जिसमें वह शाहरुख के नाम पर पूछे गए सवाल पर रिपोर्टर पर भड़कती दिख रही हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

Advertisement

इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा का ऐसा वीडियो वायरल हाेे रहा है जिसमें वह एक रिपोर्टर को लताड़ती नजर आ रही हैं. दरअसल ये वीडियो चार साल पुराना है जब उनका 'इन माई सिटी' गाना रिलीज हुआ था. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा हंसते हुए रिपोटर्स के सवालों का जवाब दे रही थीं कि अचानक एक रिपोर्टर ने उनसे शाहरुख से जुड़ा एक सवाल पूछ लिया. बस  फिर क्‍या था, व‍ह अचानक उस रिपेार्टर पर भड़क उठीं.

उन्‍होंने रिपोर्टर को होमवर्क करके आने और सही खबरें पेश करने का ज्ञान तक दे डाला. रिपोर्टर ने उस समय खबरों में चल रहेे एक मुद्दे को उठाते हुए उनसे सिर्फ यही पूछा था कि क्‍या शाहरुख भी यही मानते हैं कि भारत में मुस्लिम सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं...?

बस फिर क्‍या था, प्रियंका ने रिपोर्टर को धर्मनिरपेक्षता का पाठ पढ़ाना शुरु कर दिया. उन्‍होंने कहा कि ऐसे सवाल पूछने वालों को शर्म आनी चाहिए. Businessofcinema.com पर इस पूरे वाकये के वीडियो को पोस्ट किया गया है.

Advertisement


आपको याद ही होगा कि कुछ साल पहले प्रियंका और शाहरुख के बीच काफी नजदीकी रिश्‍ते रहे थे. दोनों के बीच अफेयर होने  की खूब चर्चा हुई थी. फिल्‍म 'डॉन 2' की शूटिंग के दौरान तो दोनों के बीच नजदीकियों ने खूब सुर्ख‍ियां भी बटोरीं. फिर ये भी खबर आई कि गौरी खान को इस दोस्‍ती से परेशानी होने लगी. शाहरुख ने भी बीवी की बात मानने में ही भलाई समझी और इसके बाद से इन दोनों के बीच दूरियां आने लगीं.

Advertisement
Advertisement