बॉलीवुड एक्ट्रेस-सिंगर प्रियंका चोपड़ा ने अब अमेरिकी फिल्म डायरेक्टर और संगीतकार सैम स्पीगेल से हाथ मिलाया है. स्पीगेल ने गुरुवार को ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की. इसमें वह प्रियंका के साथ एक स्टूडियो में नजर आए. उन्होंने लिखा, 'मैं और मेरी साथी प्रियंका चोपड़ा मजेदार नए गाने के लिए कुछ ताजातरीन पंजाबी तड़के लगा रहे हैं.'
Me and my girl @priyankachopra cooking up some fresh Punjabi flavors for that delicious new
@nasaofficial pic.twitter.com/U23eIaI9F1
— Sam Spiegel (@SamSpiegelHQ) February 5, 2015
प्रियंका इससे पहले पिटबुल और विल.आई.एम. जैसे अमेरिकी संगीतकारों के साथ काम कर चुकी हैं. वह इस समय एक अमेरिकी टीवी शो के लिए लॉस एंजेलिस में हैं. प्रियंका ने एक ट्वीट में लिखा, "स्टूडियो का दिन. खूब सारा मजा. हमेशा की तरह. संगीत बनाना चमत्कारिक है. यह कभी भी मुझे हैरान किए बिना नहीं रहता.'
इनपुट: IANS