आने वाली ‘सात खून माफ’ फिल्म में सात पतियों की हत्यारिन पत्नी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि इस चरित्र के लिए जब निर्देशक विशाल भारद्वाज ने उनसे संपर्क किया तो वह काफी घबरायी हुई थी.
‘एतराज’ और ‘यकीन’ के बाद 28 वर्षीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने रस्किन बॉण्ड की छोटी कहानी ‘सुसानाज सेवन हसबैंड्स’ से प्रेरित ‘सात खून माफ’ फिल्म में एक मुश्किल भूमिका को निभाया है.
प्रियंका ने बताया, ‘यह एक गंभीर संदेशयुक्त हास्य और विशाल के मिजाज की फिल्म है. यह बहुत ही बढ़िया फिल्म है जो मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती थी. जब उन्होंने मुझे इस फिल्म में लिया तो मैं काफी डरी हुई थी. मेरे लिए यह मुश्किल अनुभव रहा क्योंकि इस फिल्म में मैंने 25 साल से लेकर 65 वर्ष तक की महिला की भूमिका निभाया है.’
इस फिल्म में प्रियंका के पतियों की भूमिका में नसीरूद्दीन शाह, इरफान खान, जॉन अब्राहम, और नील नीतिन मुकेश जैसे कलाकार हैं.