scorecardresearch
 

रोका सेरेमनी में इस डिजाइनर की ड्रेस में नजर आईं प्रियंका

इस डिजाइनर की ड्रेस में अपने रोका सेरेमनी में नजर आईं प्रियंका चोपड़ा.इस डिजाइनर जोड़ी ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रियंका को रोका रस्म की बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. बता दें प्रियंका ने रोके पर पीले रंग का चिकनकारी शेरवानी सूट पहन रखा था. इसके साथ उन्होंने पंजाबी जुत्ती और हैवी ईयररिंग्स पहने हुए थे.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा अपने अमेरिकन बॉयफ्रेंड निक जोनस संग शनिवार को करीबी परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में भारतीय पारंपरा के मुताबिक 'रोका' रस्म के साथ रिश्ते में बंध गए.

प्रियंका इस मौका की पीले रंग की ड्रेस में नजर आईं. इस ड्रेस को जाने माने डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने तैयार किया था. इस डिजाइनर जोड़ी ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रियंका को रोका रस्म की बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया, 'प्रियंका चोपड़ा अपने रोका समारोह में अबू जानी संदीप खोसला कोत्योर(कलेक्शन) में बेहद आकर्षक दिखीं, खूबसूरत जोड़े कोबधाई.'

LOVE AGLOW! Priyanka Chopra is heavenly in Abu Jani Sandeep Khosla Couture at her Roka Ceremony. Here's wishing the beautiful couple every Joy. @priyankachopra @nickjonas #AbuJaniSandeepKhosla #AbuSandeep #AJSK #priyankanickengagement #FashionCouture #IndianCouture #priyankachopra #nickjonas

A post shared by Abu Jani Sandeep Khosla (@abujanisandeepkhosla) on

Advertisement
बता दें अपने रोके पर प्रियंका ने ने अबू जानी संदीप खोसला द्वारा बनाई गई पीले रंग का चिकनकारी शेरवानी सूट पहन रखा था. इसके साथ उन्होंने पंजाबी जुत्ती और हैवी ईयररिंग्स पहने हुए थे.

इस कार्यक्रम में प्रियंका की चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा, साथ ही अर्पिता खान शर्मा, मुश्ताक शेख और सृष्टि बहल आर्य जैसे हस्तियां मौजूद थीं. यही नहीं प्रियंका और निक को उनके रोके पर उनकी बॉलीवुड फ्रेंड्स प्रीति जिंटा, सोफी चौधरी, आशीष चौधरी, उर्वशी रौतेला और अभिषेक कपूर ने बधाई दी है.

रोका सेरेमनी के बाद अब 36 साल की प्रियंका जल्द ही निक संग शादी रचा सकती हैं. बता दें निक 25 साल के जाने माने अमेरिकन सिंगर हैं. दोनों रोके के बाद अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने रिश्ते को ऑफिशयल करार दे दिया है. यहां तक की निक ने प्रियंका संग रोका सेरेमनी की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें अपनी भविष्य की मिसेज जोनस बताया है.

Advertisement
Advertisement