प्रियंका चोपड़ा जब भी स्विम सूट मे नजर आती हैं, तो उनका हुस्न अलग ही निखरकर आता है. ऐसा ही कुछ नजारा उनके नए इंटरनेशनल सिंगल एग्जॉटिक में देखने को मिलता है. एग्जॉटिक में उनके साथ जुगलबंदी रैपर पिट बुल ने की है. सेक्सी बैक के लिए सुर्खियों में रहने वाली प्रियंका ने इस गाने को तो गाया ही है, साथ ही अपने तराशे हुए बदन से भी इस फुल सपोर्ट किया है.
प्रियंका इससे पहले इन माय सिटी इंटरनेशनल सिंगल भी रिलीज कर चुकी हैं. इसमें भी इंटरनेशनल स्टार विल आइएम के साथ जुगलबंदी करती नजर आई थीं. प्रियंका ने इस साल बबली बदमाश आइटम नंबर भी किया था. अब वे गुंडे फिल्म में कैबरे नंबर भी करने जा रही है.
प्रियंका ने दोस्ताना फिल्म में बिकनी पहनकर सबको आहें भरने के लिए मजबूर कर दिया था. प्रियंका चोपड़ा जल्द ही जंजीर के रीमेक में दक्षिण भारतीय सितारे रामचरण तेजा के साथ नजर आएंगी. कुछ समय पहले ही अमेरिकी रियलिटी टीवी शो अमेरिकन आइडल में इन माय सिटी को प्ले किया गया था. कमाल हैं प्रियंका.