scorecardresearch
 

जॉली एलएलबी-3 भी आएगी, अक्षय का रहना कंफर्म नहीं

फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह बेहद आसान सवाल है. हम 'जॉली एलएलबी 3' जरूर बनाएंगे.'

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

फिल्म 'जॉली एलएलबी' के निर्माताओं ने फिल्म की अगली सीक्वल 'जॉली एलएलबी 3' बनाने की पुष्टि कर दी है. 'जॉली एलएलबी 2' की सक्सेस पार्टी में निर्माताओं ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था पर आधारित फिल्म की अगली कड़ी बनाने पर भी विचार किया जा रहा है.

Advertisement

फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह बेहद आसान सवाल है. हम 'जॉली एलएलबी 3' जरूर बनाएंगे.' फिल्म की पहली कड़ी 'जॉली एलएलबी' में अभिनेता अरशद वारसी मुख्य भूमिका में थे. दूसरी कड़ी में अभिनेता अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म की दूसरी कड़ी के लिए अक्षय को चुने जाने पर अरशद ने कहा था कि निर्माता फिल्म के लिए बड़ा स्टार चाहते थे. अक्षय फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि अगली कड़ी में मैं रहूंगा या नहीं, लेकिन मैं इसे लेकर खुश हूं.'

फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर ने कहा, 'मुख्य भमिका में अक्षय ने फिल्म को एक ऊंचाई दी है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement