scorecardresearch
 

कार्तिक-कृति स्टारर लुका छुपी का बनेगा सीक्वल, इस बार ये होगी थीम

एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुकी छुपी को काफी पसंद किया गया था. परिवार के साथ लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित फिल्म की कहानी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. अब खबर है कि मेकर्स फिल्म का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. 

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन

Advertisement

एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुकी छुपी को काफी पसंद किया गया था. परिवार के साथ लिव इन रिलेशनशिप पर आधारित फिल्म की कहानी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. अब खबर है कि मेकर्स फिल्म का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस बार कहानी तलाक की जटिलताओं के इर्दगिर्द बुनी जाएगी. 'लुका छुपी' की रिलीज के बाद कृति सेनन ने इसके सीक्वल के बारे में हिंट दिया था. अब फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने इस बात को कंफर्म कर दिया है

दिनेश ने बॉम्बे टाइम्स के साथ इंटरव्यू में बताया कि अभी कहानी लिखी जा रही है. इस बार फिल्म की थीम 'डाइवोर्स सह परिवार' होगी.  इसमें परिवार के साथ रहते हुए डिवॉर्स लेने पर जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उसे दिखाया जाएगा. आइडिया यह है कि इस बार कपल डिवॉर्स ले लेता है लेकिन परिवार को इस बारे में पता ही नहीं होता है और इसी में फनी सिचुएशंस बनेंगी. अभी फिल्म को लिखने में करीब एक साल का समय लगेगा. उसके बाद ही इस पर आगे काम किया जाएगा. 

Advertisement

View this post on Instagram

Nawabon ka Sheher ❤️

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

View this post on Instagram

Playing around with my new bff

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

दिनेश ने बताया कि हमने कई फिल्मों में लिव इन रिलेशनशिप के एक थीम के रूप में देखा था. हमने अपनी फिल्म में इसका इस्तेमाल लुका छुपी में किया जो ऑडियंस बहुत ज्यादा पसंद आई. इस बार लुका छुपी 2 में एक और ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिलेगा. हमारा प्लान फिल्म की पुरानी कास्ट को रखने का है. इसके अलावा सीक्वल में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए जाएंगे. 

बता दें कि फिल्म लुका छुपी में कार्तिक और कृति के अलावा अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक, अतुल श्रीवास्तव और हिमांशु कोहली जैसे सितारों ने काम किया था. रोहन शंकर ने फिल्म को लिखा था और इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया था. यह फिल्म कॉमर्शियल रूप से सक्सेसफुल रही है. 

कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें वह इन दिनों पति पत्नी और वो की शूटिंग में व्यस्त है. इसके अलावा उनके पास दोस्ताना 2, भूलभुलैया 2, लव आज कल का सीक्वल जैसी फिल्म है. वहीं, कृति सेनन फिल्म हाउसफुल 4 में नजर आएंगी. इस मल्टीस्टारर फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जिसे लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. ये फिल्म 26 अक्टूबर को होगी. इसमें उनके अलावा अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे स्टार्स नजर आएंगे. 

Advertisement
Advertisement