scorecardresearch
 

ऋषि कपूर के मेक-अप पर खर्च किए 1.5 करोड़

प्रोड्यूसर करन जौहर ने आने वाली फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में ऋषि कपूर के मेकअप पर ही 1.5 करोड़ रुपए खर्च कर दिए.

Advertisement
X
ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
ऋषि कपूर (फाइल फोटो)

प्रोड्यूसर करन जौहर ने आने वाली फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में ऋषि कपूर के मेकअप पर ही 1.5 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. शकुन बत्रा की इस फिल्म के लिए करन ने हॉलीवुड के फेमस मेक-अप आर्टिस्ट ग्रेग कैनम को हायर किया था.

Advertisement

अखबार डीएनए के मुताबिक ऋषि कपूर ने कहा, 'जाहिर तौर पर एक एक्टर के मेक-अप पर इतने पैसे खर्च करना किसी भी प्रोड्यूसर का एक साहसिक निर्णय होता है. जब करन और शकुन ने इस फिल्म के लिए मुझसे संपर्क किया तो मैंने कहा कि मैं पहले भी एक फिल्म में बूढ़े का किरदार निभा चुका हूं. इस फिल्म में उस किरदार से अलग कैसे दिखूंगा? तब इन लोगों ने फिल्म में ग्रेग को लाने का निर्णय किया.'

उन्होंने आगे कहा कि, 'मेक-अप के बाद मैं खुद को पहचान नहीं पा रहा था. लोगों ने कहा कि मैं 90 की उम्र में इसी तरह दिखूंगा अब मैं अपनी आवाज पर काम कर रहा हूं.'

 

Advertisement
Advertisement