scorecardresearch
 

मुश्किल में शि‍ल्पा श‍िंदे, प्रोड्यूसर ने ठोका मानहानि का मुकदमा

शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं शिल्पा शिंदे पर अब शो के प्रोड्यूसर संजय कोहली और उनकी वाइफ बेनिफर ने मानहानि का केस दर्ज करवाया है.

Advertisement
X
श‍िल्पा श‍िंदे
श‍िल्पा श‍िंदे

Advertisement

'भाबीजी घर पर हैं' के प्रोड्यूसर पर यौन शोषण का आरोप लगाकर खबरों में आईं शिल्पा शिंदे की मुश्किलें बढ़ गई हैं. शिल्पा शिंदे पर अब शो के प्रोड्यूसर संजय कोहली और उनकी पत्नी बेनिफर ने मानहानि का केस दर्ज करवाया है.

एक बेवसाइट में छपी खबर के मुताबिक संजय और बेनिफर के पास शिल्पा शिंदे के खिलाफ काफी सबूत हैं जिन्हें वो कोर्ट में पेश करेंगे. लेकिन जब बेनिफर से इस केस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताने से साफ मना कर दिया और कहा कानून अब अपना काम करेगा.

दरअसल हाल ही में शिल्पा शिंदे ने 'भाबी जी घर पर हैं' के प्रोड्यूसर संजय कोहली पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि वो उन्हें हॉट और सेक्सी कहते थे और चाहते थे कि मैं उनके साथ इंटीमेंट हो जाऊं. शिल्पा ने कहा था कि संजय ने उनसे कहा था कि उनके सेस्कुअल ऑफर को स्वीकार करें नहीं तो उन्हें शो से बाहर कर दिया जाएगा.

Advertisement

इससे पहले शिल्पा शिंदे पर बेनिफर ने बीच में कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने के लिए 12 करोड़ रुपये का दावा ठोंका था.

पढ़ें एफआईआर में दर्ज कराए गया शिल्पा का पूरा बयान-

'मैंने 'भाबीजी घर पर हैं' में नवंबर 2010 से काम करना शुरू किया था. हमारा सेट पालघर में था. शुरू से ही संजय कोहली मेरे साथ बदतमीजी करता था. संजय ऐसी बातें करता था कि शर्म आ जाए पर मैं इग्नोर कर देती थी क्योंकि टीवी इंडस्ट्री में इस तरह के लोग भरे पड़े हैं.

शिल्पा के आरोपों पर बोलीं प्रोड्यूसर, 'उसे और पब्लिसिटी नहीं देंगे'

संजय कोहली शो की शूटिंग के दौरान अक्सर सेट पर आकर मेरे पास आने की कोशिश करता था. इस दौरान संजय ने कई बार 'तुम मुझे अच्छी लगती हो', 'तुम बहुत सेक्सी हो', 'तुम बहुत हॉट हो, मैं तुम्हारा बहुत बड़ा फैन हूं' जैसे कमेंट मुझपर किए.

संजय मेरी कमर पर भी गलत तरीके से छूते थे और नजदीकियां बढ़ाने की बात कहते थे जो मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा था और जब मैं इसके लिए मना करती थी तो 'कम ऑन इतना तो चलता है, बी फ्रेंडली' 'गलती से हो गया' ऐसा बोलते थे.

इंडस्ट्री में सबकुछ शो के निर्माताओं के हाथ में होने की वजह से मैं कुछ बोल नहीं सकती थी. वैसे भी मेरे काम के पैसे उनके पास ही थे और अगर मैं इस बात की शिकायत उनसे करती तो मेरे काम के पैसे जो उन लोगों ने दबा रखे थे वो मुझे वापस नहीं मिलते, इस वजह से मैं चुप रही.

Advertisement


पढ़ें: शिल्पा शिंदे की प्रोड्यूसर के खिलाफ दर्ज कराई गई पूरी FIR

इसके बाद भी संजय कोहली पर कोई फर्क नहीं पड़ा. जिसकी वजह से मेरे साथ हुई घटना से मैं मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगी थी. मैंने शो की प्रोड्यूसर बेनिफर को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया जिस पर बेनिफर ने मुझे चुप रहने के लिए कहा और धमकी दी कि अगर मैं इस बारे में किसी से भी बात करूंगी तो वे मुझे शो से बाहर कर देंगी और मेरा करियर भी बर्बाद कर देंगी. क्योंकि उन्हें पता था कि मैं जिस सीरियल में काम कर रही हूं उस सीरियल के निर्माता के खिलाफ कुछ कर नहीं सकती.

Advertisement
Advertisement