scorecardresearch
 

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का निधन, करण ने जताया दुख

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का निधन हो गया है. उनके अलविदा कहने के चलते पूरा बॉलीवुड गमजदा है. करण जौहर से लेकर हंसल मेहता तक, हर कोई कुलमीत के निधन पर शोक प्रकट कर रहा है.

Advertisement
X
कुलमीत मक्कड़
कुलमीत मक्कड़

Advertisement

बॉलीवुड इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. दो दिन में बॉलीवुड ने अपने दो नायाब हीरों को हमेशा के लिए खो दिया. अब ऋषि कपूर और इरफान खान के बाद प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कड़ का भी निधन हो गया है. उनके अलविदा कहने के चलते पूरा बॉलीवुड गमजदा है. करण जौहर से लेकर हंसल मेहता तक, हर कोई कुलमीत के निधन पर शोक प्रकट कर रहा है.

कुलमीत मक्कड़ के निधन से दुखी बॉलीवुड

निर्माता करण जौहर ने ट्वीट के जरिए दुख जाहिर किया है. वो ट्वीट में लिखते हैं- कुलमीत तुम प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के एक मजबूत स्तंभ थे. हमेशा तुम ने इंडस्ट्री के विकास के लिए काम किया. बहुत जल्दी छोड़कर चले गए. तुम्हारी याद आएगी. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले.

Advertisement

ऋषि कपूर का नया वीडियो वायरल, सितारों ने जताई नाराजगी, उठाया ये सवाल

गली बॉय का मुराद बनने के लिए रणवीर ने ऐसे की तैयारी, लुक टेस्ट की तस्वीरें वायरल

फिल्ममेकर अशोक पंडित भी इस खबर से काफी दुखी हैं. वो ट्वीट करते हैं- कुलमीत की निधन की खबर सुनकर बहुत बुरा लग रहा है. उनका धर्मशाला में हार्ट अटैक के चलते निधन हुआ है. तु्म्हारी बहुत याद आएगी. परिवार के साथ मेरी सहानुभूति है. वहीं हंसल मेहता भी कुलमीत के जाने से परेशान हैं. उन्हें दुख है कि इरफान और ऋषि के बाद उन्होंने अब कुलमीत को भी खो दिया है.

खबरों के मुताबिक कुलमीत मक्कड़ कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में भी सक्रिय भूमिका अदा कर रहे थे. वो दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए एक ट्रस्ट बनाने वाले थे. लेकिन उनका ये सपना तो अधूरा रह गया, वो खुद जरूर दुनिया को अलविदा कहकर चले गए.

2010 में बने थे प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के सीईओ

कुलमीत मक्कड़ की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया बतौर सीईओ ज्वाइन किया था. इससे पहले वो सारेगामा और रिलांयस एंटरटेनमेंट जैसी कंपनियों के साथ भी जुड़े रहे थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement