scorecardresearch
 

70 वेबसाइट बैन करने की मांग करते हुए HC पहुंचे 'बैंग बैंग' के निर्माता

फिल्‍म 'बैंग बैंग' के प्रोड्यूसर्स ने 'पायरेसी' रोकने के लिए दिल्‍ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. प्रोड्यूसर्स ने उन 70 वेबसाइटों की लिस्‍ट निकाली जहां फिल्‍म के लीक होने का डर है, और वो लिस्‍ट कोर्ट में पेश करते हुए उन्हें बैन करने की मांग की है.

Advertisement
X
कटर‍ीना और‍ रितिक
कटर‍ीना और‍ रितिक

फिल्‍म 'बैंग बैंग' के प्रोड्यूसर्स ने 'पायरेसी' रोकने के लिए दिल्‍ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. प्रोड्यूसर्स ने उन 70 वेबसाइटों की लिस्‍ट निकाली जहां फिल्‍म के लीक होने का डर है, और वो लिस्‍ट कोर्ट में पेश करते हुए उन्हें बैन करने की मांग की है.

Advertisement

हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति मनमोहन सिंह की खंडपीठ ने फिल्म निर्माता को फिलहाल इस मामले में कोई राहत देने से इंकार कर दिया है. हालांकि अदालत ने कहा है कि वह इस मामले में उचित आदेश बाद में मामले की सुनवाई के बाद देगी. फिल्म निर्माता कंपनी फॉक्स स्टूडियों ने याचिका दायर कर मांग की है कि इन सभी वेबसाइट पर पूरी तरह रोक लगा दी जानी चाहिए.

याचिका में कहा गया है कि बहुत सारी वेबसाइट अवैध तरीके से फिल्म के तथ्य लोगों तक पहुंचा रही हैं. जबकि इसके लिए फिल्म के मालिकों से इजाजत भी नहीं ली जाती है. इसके कारण लोग थियेटर में फिल्म देखने नहीं जाते है. दावा किया गया है कि इस वजह से उन्हें बीते दिनों में 20 लाख रुपये का नुकसान हो चुका है.

Advertisement
Advertisement