बस राइड से लेकर बाइक राइड तक, फिल्म 'मैं तेरा हीरो' की टीम फिल्म के प्रोमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. फिल्म में दो हीरोइनों के साथ इश्क फरमाने वाले वरुण धवन उन दोनों को-स्टार्स की बजाय, मुंबई की सड़कों पर फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर को बाइक राइड पर ले गए. इसके पीछे भी एक खास वजह थी.
दरअसल वरुण धवन खुद को एकता कपूर के साथ महफूज मानते हैं. वरुण के अनुसार, 'इलियाना डी'क्रूज और नरगिस फाखरी बहुत ही सेंसिटिव हैं, मगर एकता जंगली बिल्ली की तरह हैं'. एकता कपूर को बाइक राइड पर वरुण इसलिये ले गए क्योंकि उनका मानना है कि 'अगर एकता उनके साथ हैं तो कोई उनसे पंगा नहीं लेगा'.
एकता कपूर के बाद वरुण धवन ने कुछ और हसीनाओं को भी बाइक पर बैठाया. ये वो लड़कियां थीं जिन्होंने फिल्म प्रोमोशन के लिए आयोजित कॉन्टेस्ट जीता था. लेकिन वरुण की असली हीरोगीरी तब दिखी जब उन्होंने उस उम्रदराज महिला को बस स्टॉप तक लिफ्ट दी जो कॉन्टेस्ट की विजेता नहीं थीं. वरुण धवन के साथ उनकी पूरी पलटन थी जिसमें ज्यादातर महिलाएं बाइक चला रही थीं.
प्रोमोशन के अनुभव को शेयर करते हुए वरुण ने कहा. 'पूरी रैली की प्लानिंग एकता ने की थी. मेरे साथ कई महिलाओं ने बाइक चलाई. वाकई वो अच्छी बाइकर हैं. जो लोग ये सोचते हैं कि महिलाएं अच्छी ड्राइविंग नहीं कर सकतीं, उन्हें अपनी सोच बदल देनी चाहिए'.
कॉमेडी किंग डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में इलियाना डी'क्रूज, नरगिस फाखरी और वरुण धवन ने अभिनय किया है. फिल्म 4 अप्रैल को रिलीज हो रही है.