scorecardresearch
 

लखनऊ में कंगना चुनेंगी सबसे अच्छी ब्यूटीशियन

'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की टीम बुधवार को लखनऊ शहर जा रही है. फिल्म की हिरोइन कंगना रनोट और निर्माता कृषिका लुल्ला कल अपनी फिल्म की प्रमोशन करते नजर आने वाले हैं.

Advertisement
X
कंगना रनोट
कंगना रनोट

'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की टीम बुधवार को लखनऊ शहर जा रही है. फिल्म की हिरोइन कंगना रनोट और निर्माता कृषिका लुल्ला कल अपनी फिल्म की प्रमोशन करते नजर आने वाले हैं.

Advertisement

आनंद एल राय की फिल्मों में उत्तर भारत की परंपरा और झलक हमेशा ही दिखाई देती है. लखनऊ में एक दिलचस्प प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जहां लखनऊ के स्थानीय पार्लर से कुछ ब्यूटीशियन को बुलाया जाएगा और तनु के लुक जैसा या उससे बेहतर लुक बनाने के लिए कहा जाएगा.

जिस ब्यूटीशियन का बनाया हुआ लुक सबसे अच्छा होगा उसे कंगना विजेता चुनेंगी. प्रमोशन के दौर में कंगना की संगीत पार्टी का आयोजन भी आने वाले शनिवार को मुंम्बई में होना तय है. 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' 22 मई 2015 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.

Advertisement
Advertisement