'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की टीम बुधवार को लखनऊ शहर जा रही है. फिल्म की हिरोइन कंगना रनोट और निर्माता कृषिका लुल्ला कल अपनी फिल्म की प्रमोशन करते नजर आने वाले हैं.
आनंद एल राय की फिल्मों में उत्तर भारत की परंपरा और झलक हमेशा ही दिखाई देती है. लखनऊ में एक दिलचस्प प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जहां लखनऊ के स्थानीय पार्लर से कुछ ब्यूटीशियन को बुलाया जाएगा और तनु के लुक जैसा या उससे बेहतर लुक बनाने के लिए कहा जाएगा.
जिस ब्यूटीशियन का बनाया हुआ लुक सबसे अच्छा होगा उसे कंगना विजेता चुनेंगी. प्रमोशन के दौर में कंगना की संगीत पार्टी का आयोजन भी आने वाले शनिवार को मुंम्बई में होना तय है. 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' 22 मई 2015 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.