बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी न्यू ईयर इव 31 दिसंबर की रात की रात आयोजित बेंगलुरू में एक खास प्रोग्राम "Sunny Night in Bengaluru NYE 2018" में परफॉर्म करने वाली हैं. लेकिन इसके पहले ही सनी के खिलाफ वहां विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.
बेंगलुरू के सनी के विरोध में उतरे प्रो कन्न्ड़ ग्रुप 'कर्नाटक रक्षना वेदिका युवा सेना' 15 जिलों में अपना प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है. इस दौरान सड़कों पर जमकर नारेबाजी के साथ सनी की तस्वीरें भी जलाई गई. युवा सेना ने धमकी दी है कि यदि सनी लियोनी का न्यू ईयर इवेंट कैंसिल नहीं किया गया तो सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा.
सनी लियोनी के नवरात्रि विज्ञापन पर विवाद
विरोध प्रदर्शन कर ग्रुप के जनरल सेक्रेटरी का सईद मिनाज का कहना है कि सनी भारतीय नहीं है, उनके बारे में सभी जानते हैं, वो कहां से आई हैं और क्या काम करती रही हैं. शहर में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कराया जाना इसकी संस्कृति पर हमला है.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. सनी के प्रोग्राम का विरोध पिछले साल भी इस ग्रुप ने किया था. वैसे सनी कन्नड़ फिल्म में अपना गेस्ट अपीयरेंस पहले ही दे चुकी हैं.
पहले भी सनी पर विवाद
आपको बता दें कि इसके पहले भी बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी एक एड को लेकर विवाद में फंस चुकी हैं. उन पर कल्चरल वैल्यूज को संक्रमित करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से शिकायत की गई थी. दरअसल, गुजरात में कुछ जगह मैनफोर्स की ओर से नवरात्रि की शुभकामना संदेश वाले होर्डिंग्स लगाए गए. कुछ संगठनों ने तत्काल सनी लियोनी की फोटो वाली होर्डिंग्स को हटाने की मांग की है. केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को शिकायती चिट्ठी भी लिखी गई है. वैसे सनी लियोनी मैनफोर्स की ब्रांड एंबेसडर हैं.