जी हां, यह सच है. कोरियाई गायक साइ के विश्वप्रसिद्ध गंगनम स्टाइल वीडियो ने यूट्यूब को 'तोड़' दिया है. उस वीडियो को इतने लोगों ने देख लिया है कि यू्ट्यूब के पास अब काउंटर ही नहीं बचे हैं. यानी अब वह यह नहीं बता सकता कि कितने लोगों ने इसके बाद यह वीडियो देखा.
यूट्यूब ने कहा कि 2012 में दक्षिण कोरिया के गायक साइ ने घुड़सवारी करने जैसे नृत्य के साथ अपना जो वीडियो अपलोड किया था, इस हफ्ते अपने अधिकतम पर जा पहुंचा है. यानी उसके आगे के बारे में नहीं सोचा जा सकता है. यूट्यूब के मुताबिक इस वीडियो के अधिकृत संस्करण को देखने के लिए अब तक 215 करोड़ लोग आ चुके हैं. यह संख्या दुनिया की कुल आबादी का तीसरा हिस्सा है. इसमें बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कई बार यह वीडियो देखा है.
यूट्यूब की समस्या
इस सोशल साइट की यह समस्या है कि यूट्यूब का काउंटर 32 बिट इंटिगर से बनाया है. इसका मतलब हुआ कि इसमें अधिकतम 2 अरब 14 करोड़, 74 लाख से थोड़े ही ज्यादा की संख्या दिख सकती है. इसके आगे का अंक नहीं दिखेगा. यानी आगे कितने भी व्यू हों, काउंटर पर अंक उतने ही रहेंगे. गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि कोई वीडियो 32 बिट इंटिगर से ज्यादा बार देखा जाएगा. लेकिन अब गूगल के इंजीनियरों ने इसमें 64 बिट इंटिगर लगा दिया है और अब यह वीडियो उतने काउंटर दिखा देगा, जितने सोचे भी नहीं जा सकते.