scorecardresearch
 

पीटीसी अवार्ड्स में बॉलीवुड का जलवा

चंडीगढ़ के मोहाली के मल्टीपरपस स्टेडियम में पिछले दिनों पीटीसी अवार्ड्स 2013 का भव्य आयोजन हुआ. इस मौके पर बॉलीवुड की धूम रही.

Advertisement
X
57

चंडीगढ़ के मोहाली के मल्टीपरपस स्टेडियम में पिछले दिनों पीटीसी अवार्ड्स 2013 का भव्य आयोजन हुआ. इस मौके पर बॉलीवुड की धूम रही.

Advertisement

बॉलीवुड की कई हस्तियों जिनमें सनी देओल, रवीना टंडन, दिव्या दत्ता, राहुल देव, मुकेश ऋषि और बलमा गर्ल क्लौडिया सिएसला के जलवे रहे. इस अवार्ड समारोह में कई फिल्मों ने अपना प्रोमोशन भी किया. फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' के कलाकार जिमी शेरगिल और माही गिल भी यहां मौजूद थे.

इसके अलावा पंजाबी गायक जैज़ी बी भी इसमें शामिल हुए. उन्होंने भी इस फिल्म में 'जुगनी' गीत गाया है. पीटीसी अवार्ड्स 2013 में लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया गया स्व. दारा सिंह और स्व. जसपाल भट्टी को. सर्वश्रेष्ठ फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट', सर्वश्रेष्ठ निर्देशक अनुराग सिंह, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता दिलजीत दोसांझ, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री नीरू बाजवा, सर्वश्रेष्ठ खलनायक का अवार्ड राहुल देव को दिया गया.

अवार्ड समारोह में क्लौडिया, मिनिषा लाम्बा, मोनिका बेदी, हनी सिंह और जैजी बी ने परफॉर्म करके समां बांध दिया.

Advertisement
Advertisement