करन जौहर की प्रोडक्शन में बन रही साउथ इंडियन फिल्म 'बाहुबली' अभी सूर्खियों में है. इसके साथ ही सुपरस्टार विजय की तमिल एक्शन ड्रामा 'पुली' का टीजर सामने आया है.
चिम्बु देवेन द्वारा डायरेक्ट की जा रही इस फिल्म का फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह मल्टीस्टारर फिल्म अपने स्पेशल इफेक्ट्स, स्टंट्स और एक्शन सीन्स से आपको दीवाना बना देगी.
High Definition poster
#Puli pic.twitter.com/gQH0EVIjNY
— Vijay
(@actorvijay) June
21, 2015
फिल्म की जान है इसकी उम्दा स्टारकास्ट जिसमें शामिल हैं सुपरस्टार इल्लयपथि विजय, श्रुति हसन, हंसिका मोटवानी और 'मक्खी' फिल्म के स्टार सुदीप. इसके अलावा सबकी नजरें टिकी होंगी मलिका-ए-हुस्न श्रीदेवी पर , जो करीब 2 दशकों बाद तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक कर रही हैं.
श्रीदेवी इस फिल्म में एक रानी का रोल कर रही हैं . प्रोड्यूसर शिभु के अनुसार, 'साउथ में सब श्रीदेवी को वापस पर्दे पर देखना चाहते हैं. वो यहां बहुत पॉपुलर हैं. उनसे कई फिल्ममेकर्स ने बात की थी. लेकिन हमें खुशी है कि उन्हें हमारी स्क्रिप्ट पसंद आई. यह फिल्म रसेल क्रो की 'ग्लेडिएटर' के आधार पर बनायी जा रही है, जिसमें श्रीदेवी एक रानी का किरदार निभा रही हैं, और उनके पास तमाम शक्तियां हैं.'
फिल्म का टीजर...