scorecardresearch
 

सलमान की 'बहन' से तलाक के बाद कृति से डेटिंग, ऐसी रही पुलकित की लव लाइफ

पुलकित अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. उन्होंने श्वेता रोहिरा के साथ साल 2014 में शादी की थी. ये शादी सिर्फ 11 महीने चली थी और अक्टूबर 2015 में दोनों का तलाक हो गया. श्वेता सलमान खान की राखी सिस्टर हैं.

Advertisement
X
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा
पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा

Advertisement

फिल्म फुकरे और पागलपंती जैसी फिल्मों में नजर आ चुके पुलकित सम्राट अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. उन्होंने श्वेता रोहिरा के साथ साल 2014 में शादी की थी. ये शादी सिर्फ 11 महीने चली थी और अक्टूबर 2015 में दोनों का तलाक हो गया था. श्वेता सलमान खान की राखी सिस्टर हैं.

रिपोर्ट्स ये भी थीं कि यामी गौतम के साथ अफेयर के चलते श्वेता और पुलकित की शादी टूटी थी. हालांकि पुलकित ने इस बात का लगातार खंडन किया था. बता दें कि पुलकित और यामी एक साथ फिल्म 'सनम रे' में काम कर चुके हैं. हालांकि श्वेता ने यामी पर आरोप लगाए थे कि उनके चलते ही उनकी शादी खराब हुई है. कुछ रिपोर्ट्स तो ये भी थीं कि श्वेता के मिसकैरिज के बाद यामी और पुलकित करीब आने लगे थे लेकिन पुलकित को इन बातों से बेहद दुख पहुंचा था. उन्होंने कहा था कि ये बेहद पर्सनल मैटर था और जब इस तरह की खबरें पब्लिक में लीक हुई थी तो मैंने श्वेता के साथ अपने रिश्ते की उम्मीद को पूरी तरह से खत्म कर लिया था. जब मिसकैरिज हुआ था उस समय तक तो यामी मेरी लाइफ में थी ही नहीं. श्वेता काफी इनसिक्योर थीं और मैंने इस रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो मैंने उनसे अलग होने का फैसला कर लिया था.

Advertisement

पुलकित कृति के साथ हैं रिलेशनशिप में

फिल्म पागलपंती में साथ काम करने वाली कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने कई महीनों से चल रही अफवाहों के बाद स्वीकार किया था कि वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. फिल्म वीरे की वेडिंग के बाद दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया गया. इनके अफेयर की खबरें तब चर्चा में आई थी, जब दोनों को पिछले साल वरुण शर्मा के बर्थडे पर देखा गया था. उन्होंने पागलपंती फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान ये बात स्वीकार की थी. कृति ने कहा था कि हम अपने रिलेशनशिप को नहीं छिपा रहे हैं लेकिन मुझे लगता है कि लोगों को हमें कुछ स्पेस देना चाहिए क्योंकि ये हमारा फैमिली का मामला है. वहीं पुलकित ने कहा था कि वे एक हैप्पी स्पेस में हैं. पुलकित और कृति पागलपंती के बाद एक बार फिर साथ में एक फिल्म में नजर आएंगे. तैश नाम की इस फिल्म को बेजॉय नाम्बियार डायरेक्ट कर रहे हैं. तैश एक ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म में जिम सार्ब, अमित साध, नेहा शर्मा, आदित्य पंचोली और हर्षवर्धन राणे जैसे सितारे नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement