scorecardresearch
 

शूटिंग के दौरान कॉमेडियन भारती सिंह को उठाकर वर्कआउट करते थे पुलकित सम्राट

'सनम रे' के ट्रेलर को जहां पसंद किया जा रहा है वहीं इसका संगीत पॉपुलेरिटी चार्ट में तेजी से कदम बढ़ा रहा है. फिल्म में लीड रोल अदा कर रहे एक्टर पु‍लकित सम्राट ने इस फिल्म को लेकर कई बातें शेयर की.

Advertisement
X
पु‍लकित सम्राट
पु‍लकित सम्राट

Advertisement

'सनम रे' के ट्रेलर को जहां पसंद किया जा रहा है वहीं इसका संगीत में पॉपुलरिटी चार्ट में तेजी से कदम बढ़ा रहा है. फिल्म के खूबसूरत दृश्य देखकर यह इशारा मिल ही जाता है कि उन्हें फिल्माना कोई आसान नहीं रहा होगा. तभी तो शूटिंग के दौरान कभी बिजली तो कभी नेटवर्क की समस्या से दो-चार होना पड़ता था.

डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार और उनकी कास्ट ने फिल्म की शूटिंग के दौरान कई तरह की मुश्किलों को झेला, फिर चाहे वह हिमाचल प्रदेश में घुटनों तक बर्फ में धंसना हो या फिर लद्दाख में टेंट में रहना. फिल्म में अपनी ऐब्स दिखा रहे पुलकित बताते हैं कि फिल्म के कई सीन करने उनके लिए कितने मुश्किल रहे क्योंकि लद्दाख जैसी ऊंचाई वाले इलाके में वर्कआउट और डाइट पर फोकस करना आसान नहीं है.

Advertisement

पुलकित ने बताया, 'मुझे सब जीरो तापमान में अपनी कमीज खोलनी थी और यह भी ध्यान रखना था कि सिक्स पैक्स ऐब्स बने रहें तो यह करना वाकई मुश्किल था. लद्दाख में कोई जिम नहीं था, बिजली नहीं थी और तंबुओं में रहना था. मैं भारती सिंह को उठाकर ही वर्कआउट कर लेता था, इसलिए मेरी बेहतरीन फिजीक का श्रेय भारती को ही जाता है.

Advertisement
Advertisement